Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रोजगार पोर्टल ने जुटाए 1.0 करोड़ डॉलर

Published

on

बेंगलुरु,अग्रणी रोजगार पोर्टल 'बाबाजॉब डॉट कॉम,आस्ट्रेलिया की ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवा प्रदाता कंपनी, 'सीक लिमिटेड' से 1.0 करोड़ डॉलर,ग्रेघोस्ट वेंचर्स',बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मैक्सिको

Loading

बेंगलुरु | देश के अग्रणी रोजगार पोर्टल ‘बाबाजॉब डॉट कॉम’ ने अपनी विस्तार योजनाओं के लिए आस्ट्रेलिया की ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवा प्रदाता कंपनी ‘सीक लिमिटेड’ से 1.0 करोड़ डॉलर (64 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। ‘बाबाजॉब डॉट कॉम’ ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा, “हम अपनी टीम के विस्तार, ब्रांड को मजबूत करने, मोबाइल एप्लिकेशन के निर्माण और टेलीफोन सेवाओं के सुधार के लिए दूसरे दौर की फंडिंग से इस पूंजी का इस्तेमाल करेंगे।”

कंपनी की नई सेवाओं, जैसे ‘मिस्ड कॉल फॉर जॉब्स’ और ‘रैपिडहायर’ की मदद से उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में निशुल्क कॉल, मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिए अपने रोजगार प्रोफाइल को पंजीकृत करा सकते हैं। पहले दौर के धन संचयन में पोर्टल ने 2012 में ‘ग्रेघोस्ट वेंचर्स’ और ‘खोसला इंपेक्ट’ से एक अनिर्दिष्ट राशि जुटाई है। ‘सीक’ और इसकी संबंद्धित कंपनियां अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मैक्सिको, न्यूजीलैंड और दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे बड़ी वैश्विक ऑनलाइन रोजगार प्रदाता कंपनियां हैं।

उत्तर प्रदेश

रामनवमी पर भगवान सूर्य ने किया रामलला के ललाट पर ‘सूर्य तिलक’

Published

on

Loading

अयोध्या। देशभर में आज रामनवी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा रहा है। 500 साल बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम का सूर्य तिलक किया गया।

वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक पर पहुंचाया गया। इस दौरान सूर्य की किरणों ने लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाई। शंखों की ध्वनि, मंत्रोच्चारण और पुजारियों की मौजूदगी में सूर्य तिलक के अवसर को और भी शानदार बना दिया। दूसरी ओर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

भगवान राम के सूर्याभिषेक के बाद लोगों ने दिव्य दर्शन किए। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है। अयोध्या में रामनवमी की अद्भुत और विह्गम छटा दिखने को मिल रही है। इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर राम मंदिर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है। राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं। यहां पर रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। यहां पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक के भव्य दर्शन हुए।

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी दी थी कि सूर्य के तिलक का सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है। वैज्ञानिकों ने जिस तरह से प्रयास किया है, वह बहुत सराहनीय और वह बहुत अद्भुत है, क्योंकि सूर्य की किरणें भगवान रामलला के ठीक ललाट पर पड़ी है। जैसे ही सूर्य की किरणें प्रभु राम के माथे पर पड़ी, वैसे ही पता चल रहा है कि भगवान सूर्य उदय कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि इतना ही नहीं, त्रेता युग में भी जब प्रभु राम ने अवतार लिया था तो उस दौरान सूर्य देव एक महीने तक अयोध्या में रुके थे। त्रेता युग का वह दृश्य अब कलयुग में भी साकार हो रहा है। जब हम प्रभु राम का आरती उतार रहे थे और सूर्य देव उनके माथे पर राजतिलक कर रहे थे तो वह दृश्य बहुत अद्भुत दिख रहा था।

Continue Reading

Trending