Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वेडिंग सीज़न में पहनें ये जूलरी, आप पर ही होंगी सबकी नज़रें

Published

on

Loading

अक्सर गर्ल्स वेडिंग लुक के लिए आउटफिट, हेयरस्टाइल लुक और फुटवेयर सेलेक्ट कर लेती हैं लेकिन जूलरी के मामले में उनके पास जो भी होता है, वे आउटफिट के साथ वही जूलरी टीमअप कर लेती हैं। ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता है कि जूलरी आउटफिट के साथ मिसमैच हो जाती है। ऐसे में आप भी अगर वेडिंग में परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो आपको इस वेडिंग सीजन में अपने वार्डरोब में कुछ खास जूलरी जरूरी रखनी चाहिए।

Achieve Regal Look With Celeb-Inspired South Indian Bridal Looks

पर्ल जूलरी 

Brides In Pearl Jewellery Setting A New Jewellery Trend

पर्ल हैंगिंग नेकलेस हो या फिर चोकर दोनों ही तरह के सेट पर्ल पैटर्न में बहुत अच्छे लगते हैं। ये जूलरी लगभग हर एथनिक आउटफिट के साथ मैच हो जाती है।

टेम्पल जूलरी 

20+ Amazing Temple Jewellery Designs That We Spotted On WMG Brides! |  WedMeGood

आप अगर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप अपने जूलरी बॉक्स में टेम्पल जूलरी जरूर रखें। साड़ी, लहंगा-चोली या फिर सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल जूलरी बहुत ही अच्छी लगती है।

कुंदन जूलरी 

Royal Wedding Jewelry Kundan Indian Bridal Set Pearl | Etsy India

गर्ल्स में कुंदन जूलरी सेट को भी लेकर आपकी क्रेज देखा जा रहा है। आप अगर ट्रेडिशनल लुक या फिर किसी खास की शादी में जा रही हैं, तो कुंदन जूलरी भी ऑप्शन लिस्ट में जरूर रखें।

मल्टी लेयर जूलरी 

Here's a Perfect Guide on How to Layer Your Bridal Jewellery - SetMyWed

मल्टी लेयर नेकलेस पर्ल हो या फिर स्टोन, दोनों ही तरह की जूलरी अच्छी लगती है। इसे आप फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए भी पहन सकती हैं।

चोकर नेकलेस 

Bridal Choker Necklace Ideas | Bridal Jewellery | Jewellery Design | Indian  Wedding Inspirat… | Bridal jewellery indian, Bridal jewellery inspiration, Bridal  choker

आपको अगर लाइट लुक चाहिए, तो आप किसी भी तरह के चोकर नेकलेस रख सकते हैं, आपके लुक को स्टनिंग बनाने के लिए यह जूलरी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहें, तो सिर्फ नेकलेस पहनकर भी एलिगेंट नजर आ सकती हैं।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending