Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इरफान खान के बेटे बाबिल ने छोड़ी पढ़ाई, इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने पढ़ाई छोड़ने का फौसला लेते हुए एक पोस्ट सेयर किया। बाबिल लदंन में फिल्म कोर्स कर रहे थे लेकिन उन्होंने बीच में ही उसे छोड़ने का फैसला किया है। इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया। जिसमें बाबिल ने अपने दोस्तों के लिए एक नोट भी लिखा है।

बाबिल ने लिखा ‘मैं आप लोगों को बहुत मिस करूंगा दोस्तों। मुम्बई में मेरे मुश्किल से 2-3 दोस्त ही है। आप लोगों ने मुझे अजीब ठंडी जगह में घर जैसा अहसास दिया और मुझे ऐसा फील कराया कराया जैसे मैं वहीं का हूं। शुक्रिया बहुत सारा प्यार।

पूरे 120 क्रेडिट्स से ज्यादा के बाद भी फिल्म बीए को आज छोड़ रहा हूं क्योंकि अब मैं एक्टिंग में पूरा समय देना चहता हूं। गुडबाय यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर। मेरे सच्चे दोस्तों बहुत सारा प्यार।’ फैंस इन तस्वीरों को बहुत लाइक कर रहे हैं और बाबिल के इस फैसले की सरहाना कर रहे हैं। बाबिल खान फिल्म ‘Qala’ से बॉलीवूड में डेब्यू करने जा रहे है और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक और फिल्म करने की बात कहीं है। जिसे ‘पीकू’ के फिल्म डायरेक्टर शुजीत सरकार बनाने वाले है।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending