Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। असिस्टेंट मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर, सहायक प्रबंधक परिचालन, मेंटेनर ( इलेक्ट्रिकल), सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर एवं सिविल मेंटेनर समेत कई पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए संबंधित विभाग की ओर से अधिसूचना कर दी गई है। बता दें कि सभी पदों के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक आवेदन कर सक सकते हैं।

कुल रिक्तियों की संख्या 292 है। इन सभी नौकरियों के लिए अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। सबसे अच्छी बात है कि इन नौकरियों में अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें…

पदों का विवरण

सहायक प्रबंधक परिचालन: 6 पद

स्टेशन नियंत्रक ट्रेन आपरेटर: 186 पद

मेंटेनर, इलेक्ट्रिकल: 52 पद

सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर: 24 पद

सिविल मेंटेनर: 24 पद

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending