Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अमित शाह ने किया दावा-नहीं लगे CCTV, सिसोदिया ने फुटेज जारी कर दिया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तीरीख के एलान के बाद सियासी दलों का एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे पर दिए बयान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अमित शाह की फुटेज जारी की है।

आप के मुताबिक लाजपत नगर की जिस जगह अमित शाह डोर-टु-डोर कैम्पेन करने गए थे वहां गली में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आप के मुताबिक यह फुटेज वहीं की है।

अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों व बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस वादे को अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरा किया है।’

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘मैं दो-तीन दिन से गृह मंत्री अमित शाह के भाषण सुन रहा हूं और वह लगातार जनता के बीच मे एक प्रश्न उठा रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया था। वह सीसीटीवी कैमरा कहां है?

उन्होंने कहा, ‘मैं अमित शाह जी को बता देना चाहता हूं कि अभी 2 दिन पहले अमित शाह जी लाजपत नगर की जिस गली में डोर-टु-डोर प्रचार करने गए थे और उन्होंने 8 घरों में जाकर कैंपेन किया था, उस गली में 16 कैमरे लगे हुए हैं। यहां तक कि जिस घर में वह अंदर गए थे, उस घर के बाहर भी दिल्ली सरकार का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।’

सिसोदिया ने कहा कि इन सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को देखा जा सकता है। यह सभी कैमरे उसी गली में लगे हुए थे, जहां वह कैंपेन करने गए थे।

यह सभी कैमरे दिल्ली सरकार के जरिए लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार खुद भारतीय जुमला पार्टी बनकर रह गई है। उन्हें लगता है कि बाकी पार्टियां भी उनकी तरह केवल जुमले ही बोलती हैं।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending