Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सरल केयर फाउंडेशन एवं यूपीडब्ल्यूजेयू के तत्वाधान में पर्यावरण कैलेंडर किया लॉन्च

Published

on

Loading

सरल केयर फाउंडेशन एवं यूपीडब्ल्यूजेयू के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को पर्यावरण कैलेंडर लॉन्च किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने पर्यावरण कैलेंडर को जारी किया।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने यूपीडब्ल्यूजेयू के महामंत्री के विश्वदेव राव के आग्रह पर कहा कि यूपी प्रेस क्लब (यूनियन भवन) के सामने लक्ष्मण पार्क का सौंदर्यीकरण मेट्रो रेल कार्य पूर्ण होने पर किया जाएगा। उन्होंने बताया की इसमें जो भी धन लगेगी वह लगाया जाएगा। यूपीडब्ल्यूजेयू के मंडल अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने महापौर को लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से आश्वासन दिया की पार्क के सुंदरीकरण के बाद उसके रखरखाव की जिम्मेदारी यूनियन स्वयं संभालेगी।

लखनऊ मंडल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने पर्यावरण कैलेंडर के विचार को अच्छा बताया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार यूपी प्रेस क्लब लखनऊ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रमुख वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारे शहर में बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां बरसात का पानी सीधे नालियों में चला जाता है यदि इनको सुव्यवस्थित ढंग से कर दिया जाए तो यह जमीन में जाकर प्रयोग होने लायक बन जाएगा, इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया को शॉल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि ‘पर्यावरण कैलेंडर में छुट्टियों की जगह पर साल भर पर आयोजित होने वाले दिनों को दिखाया गया है।’ इसका उद्देश्य है कि हमें साल भर पर्यावरण से जुड़े विभिन्न दिवस याद रहे जिससे हम साल भर अलग अलग दिनों में पर्यावरण को प्रभावित करने वाले मुद्दों के प्रति सजग रहें पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता कार्यशाला में हिस्सा लेने वालों में एडीशनल डायरेक्टर शिक्षा विभाग में ललिता पांडे, राजेश राय के साथ वरिष्ठ पत्रकार हसीब सिद्दीकी, शिव शरन सिंह, के विश्वदेव राव, हिमांशु दीक्षित, अविनाश शुक्ला, एआरटीओ रितु सिंह एवं विशाल सिंह,नागेंद्र सिंह चौहान, ओम सिंह, पूनम पांडे ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा और इंडिया प्लांटेशन का विशेषज्ञ सहयोग रहा।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending