Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ के बुद्ध रिसर्च ऑडिटोरियम में गैलेक्सी इवेंट ने आयोजित किया एक दिवसीय कल्चरल फेस्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बुद्धा रिसर्च ऑडिटोरियम में गैलेक्सी इवेंट द्वारा एक दिवसीय  कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान (चेयरमैन एसआर ग्रूप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन) लखनऊ मौजूद रहे। आयोजन की संचालक चित्र रस्तोगी ने इवेंट की खूबियां को बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर सिंगिंग, डांसिंग टैलेंट हंट, स्टोरी टेलिंग एक ही प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाता है।

इस शो का मकसद बच्चों को उनके बेस्ट शेड्यूल्स से कुछ समय निकालकर उनकी प्रतिभा को और निखार कर लोगों के सामने लाना है साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाना है।

 

प्रादेशिक

बिहार में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत शांतिपूर्ण मतदान जारी है, लेकिन इस बीच वहां से एक दुखद खबर सामने आई है। सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सरायगढ़ में चुनाव कार्य में लगे एक पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक की पहचान शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है जो पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाले थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पीआरएलएन हाई स्कूल (रतनपुर) में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे। सुपौल डीएम के निर्देश पर शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान हो रहा है। अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 51 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी हैं। इन सीटों में एनडीए, महागठबंधन के अतिरिक्त अन्य दलों की दलों की स्थिति देखें तो JDU से 3, RJD से 3, BJP से 1, LJPR से 1, BSP से 1 और CPI M से 1 उम्मीदवार सहित 19 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और शेष निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending