Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में युवा संसद सम्पन्न, बड़ी संख्या में हुआ युवाओं का जुटान

Published

on

Loading

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश की अध्यक्षता में सूबे के तीन जिलों क्रमशः लखनऊ, झाँसी और गोरखपुर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद का जेपी आंदोलन देश का सबसे बड़ा युवाओं के नेतृत्व वाला आंदोलन था। उससे भी बड़ा आंदोलन श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन रहा जिसमें भारत का हर युवा अग्रणी पँक्ति में खड़ा रहा, साथ ही में देश के हरेक गाँवो से आंदोलन चला और युवा जुड़ता गया।

 

वहीँ, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस सभी दलों में किसी कार्यकर्ता में इतना साहस नहीं है कि वह अपने आप को सपा या बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का दावा कर सकें। सुभाष यदुवंश ने दावा करते हुए आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं जिनमें क्षमता होगी निश्चित रूप से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के उच्च पदों पर संगठन के दायित्व का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त होगा।

भाजयुमो अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के हित में ऐतिहासिक कार्य कर रही है तथा युवाओ के लिए कई तरह की योजनाओं को भी चलाया है तथा युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर उसकी नीतियों को घर घर तक पहुचाने का कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने भारत विश्व का सबसे बड़ा नौजवान देश है इस देश मे सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते है। भारत के युवाओ का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है। युवाओ के विकास के लिए लाखों अवसर है इस देश मे मोदी सरकार के स्टार्टअप इंडिया ,स्टैंड अप इंडिया के जरिये युवाओ के विकास के नए अवसर खोल दिये है।

युवा संसद कार्यक्रम की प्रथम सत्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया। उन्होंने एक राष्ट्र एक भारत पर उद्बोधन मे कहा कि भारत देश की संस्कृति और संस्कार को कोई न ही ले पाया है और न ही ले पायेगा। दूसरे सत्र का उद्घाटन भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने किया और एक साथ चुनाव कराने की बात दोहराई।

झांसी महानगर में युवा संसद कार्यक्रम क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे युवा मोर्चा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री धनंजय शुक्ला जी ने मीडिया को दी। साथ ही उन्होंने यह बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह एवं मेहनत से भाजपा सरकार फिर पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है।

प्रादेशिक

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, आरपीएफ व जीआरपी ने ली तलाशी, एक युवक हिरासत में

Published

on

Loading

पुणे। पुणे से जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई। आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। किसी यात्री ने सूचना दी कि गाड़ी के एस-9 कोच में संदिग्ध वस्तु रखी है। इस सूचना के आधार पर रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया और आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ट्रेन के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग में लगभग आधे घंटे का समय लगा और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Continue Reading

Trending