Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सावधानः अगले 24 घंटे आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए हैं बहुत भारी, आने वाला है भयंकर ‘तितली’ तूफान!

Published

on

तितली तूफान

Loading

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के लोगों के लिए अगले 24 घंटे बेहद कठनाई भरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘तितली’ आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर मुड़ चुका है। मौसम विभाग के इस हाई अलर्ट के बाद ओडिशा सरकार ने लोगों के बचाव के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। राज्य सरकार ने इस भंयकर तूफान के चलते प्रदेश के सभी जिलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

तूफान के मद्देनजर अधिकारियों को पहले से ही तटीय इलाकों के कच्चे घरों को खाली कराने का आदेश दे दिया गया है। साथ ही सरकार ने स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बुधवार से बंद रखने का भी आदेश दिया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर जो हवा का निम्न दबाव का क्षेत्र बना था वह ओडिशा और आंध्र के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि ये 100 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। अभी यह ओडिशा के गोपालपुर के 560 किमी दक्षिण-पूर्व और आंध्र के कलिंगपट्टनम के 510 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर है।

बुधवार और बृहस्पतिवार को कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। इस चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव ए पी पाधी ने कहा कि ‘आपदा प्रबंधन नीति के तहत पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थों का इंतजाम कर लिया गया है और लोगों को शिविरों में भेजा जा रहा है। 300 मोटरबोट का इंतजाम भी कर लिया गया है।’

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending