Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल ने जताई आशंका, हो सकती है मुलायम सिंह यादव की हत्या!

Published

on

शिवपाल

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में उपेक्षा का शिकार होने के बाद समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे हड़कंप मच गया है। इटावा की एक सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने आशंका जताई कि मुलायम सिंह की हत्या हो सकती है।

शिवपाल ने कहा, “जिन लोगों ने महात्मा गांधी तक की हत्या करा दी थी वे लोग आज भी समाज में मौजूद हैं और नेताजी को उनसे बड़ा खतरा है।” उन्होंने कहा, “बापू ने हमेशा सत्य अंहिसा का रास्ता अपनाया और इसके बाद भी कुछ लोगों ने बापू को नहीं छोड़ा। शिवपाल ने कहा कि गांधी के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और फिर नेताजी मुलायम सिंह यादव ने इस रास्ते को अपनाया है। समाज में अब भी वह लोग मौजूद हैं, ऐसे में मुझे डर है कि यह लोग नेताजी के साथ भी गांधी जैसा कुछ ना कर दें।”

शिवपाल ने आगे कहा कि मोर्चा कम समय में तेजी से आगे बढ़ा है। मोर्चे में हर जिले से लोग जुड़ रहे हैं। बड़े बड़े नेता साथ में आ रहे हैं, अभी तक कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक साथ आ गए हैं। सेक्युलर मोर्चा का मकसद गरीब शोषितों की मदद करना है, साथ ही ये उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने दलों में वर्षों मेहनत के बाद भी उपेक्षित हैं।

आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने इससे पहले लखनऊ की एक सभा में इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। सभा के दौरान शिवपाल ने कहा था कि बहुत से लोगों को बिना काम किए और बिना मेहनत किए पद मिल जाता है वो लोग बहुत भाग्यशाली भी है जिनको बिना मेहनत के बहुत कुछ मिल जाता है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending