Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मिजोरम में आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद

Published

on

manipur-attack

Loading

आईजोल। मिजोरम में शनिवार को ‘हमार पीपुल्स कनवेंशन-डेमोक्रेसी (एचपीसी-डी)’ के आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में पुलिस पार्टी आईजोल जिले के जोखाथियांग गांव में विधायकों के एक दल की पहरेदारी कर रही थी। एसडीपीओ जोरजोलियाना को पेट में गोली लगने के बाद आपात चिकित्सा के लिए विमान से उन्हें आईजोल भेज दिया गया। अन्य घायल पुलिसकर्मियों का इलाज निकट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) एल.टी.हरांगचल ने कहा, “एचपीसी-डी के आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर पहाड़ी की एक चोटी पर से हमला किया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही मारे गए। हमले में एसडीपीओ सहित दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।” उन्होंने कहा कि एक महिला विधायक सहित तीन विधायक और उनके साथ अन्य अधिकारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह आतंकवादी हमला तुईरुआंग नदी के निकट जोखाथियांग गांव में हुआ। यह नदी तीन राज्यों मिजोरम, मणिपुर व असम को अलग करता है। सुरक्षाबलों के साथ आईजोल के पुलिस प्रमुख सी.लालदिना घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सरकारी आश्वासनों पर मिजोरम एसेंबली कमेटी के अध्यक्ष आर.एल.पियानमाविया की अध्यक्षता में तीन विधायक तथा अधिकारी इस पहाड़ी इलाके के आधिकारिक दौरे पर थे, जहां हमला हुआ।

दौरे पर पहुंचे अन्य विधायकों में लालथनलियाना तथा वनलालावमपुई चांगथू (महिला विधायक) थीं। इस घटना के बाद मिजोरम के गृह मंत्री आर.लालाजिरलियाना ने एक आपात बैठक बुलाई और स्थिति की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मणिपुर का आतंकवादी संगठन एचपीसी-डी मणिपुर तथा मिजोरम में हमार जनजातियों को और अधिक राजनीतिक स्वयत्तता देने की मांग कर रहा है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending