Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

SBI की अपने ग्राहकों को चेतावनी, बैंक अकाउंट खाली होने से बचाना है तो तुरंत ब्लॉक कर दें ये SMS

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आप देश के किसी भी कोने में हों आपको दो चीज़े ज़रूर मिल जाएंगी, पहला राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग और दूसरा स्टेट बैंक का शाखा। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के अधिकतर लोग अपना पैसा सुरक्षित करने के लिए स्टेट बैंक पर भरोसा करते हैं। इसलिए SBI है देश की सबसे बड़ी बैंक। लेकिन अब इस बैंक के ग्राहकों पर हैकर्स का ख़तरा मंडरा रहा है। इसलिए बैंक अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को सावधान कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को चेतावनी दे रही है कि बैंक के नाम से एक फर्जी मैसेज करके लोगों की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है, जो सरासर गलत है। एसबीआई ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से कोई भी जानकारी एसएमएस के ज़रिए नहीं मांगता।

SBI जारी की थी चेतावनी:

बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके अपने ग्राहकों को अलर्ट किया था। बैंक ने कहा था, “फर्जी एसएमएस फैलाए जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों से निजी जानकारी मांगी गई है। इन एसएमएस से दूर रहें और ब्लॉक कर दें। बैंक ने यह भी कहा था कि अगर किसी ग्राहक ने गलती से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी साझा भी कर दी है तो वह तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दे सकता है।

SMS ब्लॉक करने की दी थी सलाह:

बैंक ने बताया कि फर्जी एसएमएस में एक लिंक भी दिया जाता है। अगर आप दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो इसमें आपसे नाम, पता, ईमेल, पासवर्ड, कार्ड नंबर, कार्ड की वैलेडिटी और एक्सपायरी डेट तथा कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है। बैंक ने कहा है कि ग्राहक इस तरह की कोई भी जानकारी शेयर न करें और उस मैसेज को भेजने वाले नंबर को तुरंत से ब्लॉक कर दें।

SBI ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 9 टिप्स:

-इंटरनेट बैंकिंग के लिए www.onlinesbi.com पर जाएं।

-अपना पासवर्ड या पिन नंबर किसी को न बताएं।

-ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल को नजरअंदाज करें।

-पब्लिक में इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग न करें।

-एंटी वायरस ऐप्लीकेशन से अपना कंप्यूटर साफ करें।

-ऑपरेटिंग सिस्टम में File & printing Sharing विकल्प इनएक्टिव रखें।

-उपयोग न होने पर अपना कंप्यूटर बंद रखें।

-इंटरनेट ब्राउजर पर अपनी आईडी और पिन सेव न रखें।

-अकाउंट से किए गए लेनदेन की नियमित जांच करें।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending