Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पेले अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

रियो डी जनेरियो| ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रहे पेले को पेट में दर्द की शिकायत के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार उन्हें सांतोस शहर में पेले संग्राहलय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन इसे रद्द कर उन्हें साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

माना जा रहा है कि पेले को कोई गंभीर बीमारी नहीं है। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने हालांकि बताया कि अभी कई जांच चल रहे हैं। इसके बाद ही रोग का पता चल पाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब पेले स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं। तीन बार के विश्व चैम्पियन रहे पेले की आंख का ऑपरेशन 2004 में हुआ था। साथ ही 2012 में उनके कूल्हे को भी बदला गया था।

However, the phrase to tell the truth is merely augmenting the main clause, it’s not a real pleasant experience, and so should be set off from that clause it’s not a real pleasant experience, hire essay writer at https://pro-essay-writer.com to tell you the truth

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का सनसनीखेज आरोप, कहा- पाक सेना रच रही मेरी हत्या की साजिश

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। इमरान ने दावा करते कहा है कि पाकिस्तान की सेना मेरी हत्या करवाना चाहती है।

इमरान खान ने कहा कि देश की स्थिति इतनी भयावह है कि उनके जैसा नेता जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जेल में रखा गया है। ब्रिटेन के ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल से लिखे गए एक स्तंभ में क्रिकेटर से नेता बने 71-वर्षीय खान ने अपने पिछले दावे को दोहराया कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी हुआ तो इसके लिए सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान ने कहा कि नकदी संकट से जूझ रहा देश “खतरनाक चौराहे” पर है और सरकार “हंसी का पात्र” बन गई है। उन्होंने लिखा है, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे। अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना बाकी है।” उन्होंने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी होता है, तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे, लेकिन मैं डरता नहीं हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। मैं गुलामी के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा।’’ इमरान खान ने चेतावनी दी कि देश उसी रास्ते पर चल रहा है, जिस पर वह 1971 में चला था, जब उसने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) खो दिया था।

 

Continue Reading

Trending