Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ के प्राथमिक और सरकारी स्कूलों का होगा आधुनिकरण, HCL ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Published

on

Loading

लखनऊ। राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा व्यवस्था का मज़बूत होना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए सरकार और व्यवस्था की ओर से लगातार कई प्रयास किए जाते रहते हैं। इसी के तहत लखनऊ के कुछ प्राथमिक और सरकारी स्कूलों को एक नई खुशखबरी मिलने वाली है।

5 फरवरी को लखनऊ में प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। तब से स्कूलों की गुणवत्ता को लेकर कई आधुनिक प्रयास किए जा रहे हैं। 2 जून को लखनऊ में HCL फाउंडेशन की हेड, लखनऊ डीएम और BSA लखनऊ के बीच एक ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस MOU के तहत लखनऊ के 20 प्राथमिक विद्यालय मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे और सभी सरकारी स्कूलों का आधुनिकरण किया जाएगा।

शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास होते रहने चाहिए और इन प्रयासों की प्रशंसा सभी को करनी चाहिए।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending