Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिजली कंपनी ने दिया धमेकादार ऑफर, 15,900 रु में दे रही है नया ब्रांडेड AC

Published

on

बिजली कंपनी

Loading

हेडलाइन में आपने जो पढ़ा है वह बिल्कुल सही है। बिजली कंपनी बीएसईएस अपके लिए धमकेदार ऑफर लेकर आयी है। इस ऑफर के तहत आपको बहुत ही कम दाम पर नया AC मिल जाएगा। दरअसल नई स्कीम के तहत बीएसईएस पुराने एसी के बदले नया एसी 47 फीसदी डिस्काउंट पर देगी। जानकारी के लिए बता दें कि पुराने एयर कंडिशनर (AC) की वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है।

बिजली कंपनी

साभार इंटरनेट

ऐसे में बिजली कंपनी ने ग्राहको को ध्यान में रखते हुए यह धमाकेदार ऑफर निकाला है। आपको बता दें कि अभी यह स्कीम वेस्ट दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए है। इसके तहत पुराने एसी को बदलने पर नए एसी के दाम में 47% की छूट मिलेगी। बाद में, BYPL के ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में भी यह स्कीम शुरू की जा सकती है।

बिजली कंपनी

साभार इंटरनेट

इस स्कीम के तहत वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रैंड के एसी दिए जाएंगे। अगर कोई 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बाजार में 30 हजार का मिल रहा है, तो छूट के बाद BSES अपने उपभोक्ताओं को वह एसी 15,900 रुपये में देगा। स्कीम के तहत आपको किस कंपनी का एसी चाहिए, ये भी आप बता सकते हैं। इसके अलावा आपको स्पिलिट एसी या विंडो का भी ऑप्शन चुन सकेंगे। कंपनी ने एसी 15 दिनों में देने की बात कही है।

 

स्कीम का लाभ लेने के लिए कंस्यूमर को बिजली कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हेल्पलाइन 0113999970 या टोल फ्री नंबर 19123 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू में कंपनी ऐसे 10 हजार एसी ही बांटेगी।

कंपनी का अनुमान है कि पुराना एसी बदलने से बिल में सालाना 7,500 रुपये तक की बचत होना मुमकिन है। पुराने एसी में लीकेज हवा में हाइड्रोफ्लोरो कार्बन (HFC) भी बढ़ाते हैं, जो ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह है। नए इको-फ्रेंडली एसी से इस समस्या को भी रोकने में मदद मिलेगी और इससे प्रयावरण को भी फायदा मिलेगा।

नेशनल

सस्पेंस खत्म, रायबरेली से राहुल तो अमेठी से केएल शर्मा लड़ेंगे चुनाव

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।

राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे रायबरेली के लिए नामांकन करेंगे। इस क्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली से रायबरेली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के नामांकन के समय सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे(राहुल गांधी) जानते हैं। रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है, अमेठी में भी वही हाल है। मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है।

Continue Reading

Trending