Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंग्लैंड के सामने सम्मान की लड़ाई

Published

on

england, world-cup

Loading

सिडनी। आईसीसी विश्व कप-2015 से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब अफगानिस्तान का सामना करने उतरेगी तो उसका एकमात्र उद्देश्य जीत के साथ सम्मानजनक विदाई लेने की होगी। दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं है। युद्ध की विभीषिका से उठकर अपने पहले ही विश्व कप में एक जीत हासिल कर चुकी अफगानिस्तान का मकसद भी सिर्फ इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देना रहेगा। इंग्लैंड की मुसीबत खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण थोड़ा और बढ़ सकती है। उनके सलामी बल्लेबाज मोइन अली और हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स के चोटिल होने के कारण इस मैच में हिस्सा लेने की संभावनाएं नहीं हैं।

क्रिकेट की जनक इंग्लैंड और मात्र पिछले एक दशक से क्रिकेट में सक्रिय अफगानिस्तान दोनों ही टीमें मौजूदा के विश्व कप में पांच-पांच मैच खेलकर सिर्फ एक-एक जीत ही हासिल कर सके हैं। इंग्लैंड को पिछले दो मैचों में जिस तरह दो एशियाई देशों श्रीलंका और बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी उससे उनका मनोबल निश्चित तौर पर काफी नीचे होगा। श्रीलंका के खिलाफ जहां इग्लैंड के बल्लेबाज 309 रनों के विशाल स्कोर का बचाव करने में असफल रहे, वहीं बांग्लादेश जैसी दूसरे दर्जे की टीम से मिले 276 रनों के लक्ष्य को उनके बल्लेबाज हासिल करने में ढेर हो गए।

अफगानिस्तान के शमिउल्लाह शेनवारी 247 रनों के साथ विश्व कप में 19वें सर्वोच्च स्कोरर हैं, वहीं दूसरी ओर इस सूची में इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर इयान बेल (210 रन) 24वां स्थान ही हासिल कर सके हैं। गेंदबाजी में भी इंग्लैंड का मौजूदा विश्व कप में प्रदर्शन अफगानिस्तान की अपेक्षा काफी खराब रहा है। अफगानिस्तान के लिए अब तक सर्वाधिक विकेट ले चुके शापूर जादरान (10) 13वें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक आठ विकेट हासिल करने वाले स्टीवन फिन इस सूची में 22वें पायदान पर हैं।

टूर्नामेंट में इंग्लैंड जहां कुल 1226 रन बनाकर अफगानिस्तान (933 रन) से थोड़ा आगे है, वहीं विकेट चटकाने के मामले में वह काफी पीछे रह गया है। इंग्लैंड के गेंदबाज टूर्नामेंट में अब तक कुल 29 विकेट चटका सके हैं, वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज अब तक 36 विकेट हासिल कर चुके हैं। मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगान टीम जहां बिना किसी डर-भय और परिणाम की चिंता के इस मैच में इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी, वहीं इंग्लैंड के लिए यह मैच इज्जत बचाने वाला होगा।

टीमें (संभावित) :

इंग्लैंड : इयान बेल, जोए रूट, जेम्स टेलर, रवि बोपारा, जोश बटलर (विकेटकीपर), इयान मोर्गन (कप्तान), क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिम्मी एंडरसन, जेम्स ट्रेडवेल, एलेक्स हेल्स।

अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, उस्मान गनी, नवरोज मंगल, असगर स्टानिकजाई, समिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफजर जजई (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, दौलत जादरान, शापूर जादरान।

खेल-कूद

आउट होने के बाद अंपायर से भिड़े संजू सैमसन, BCCI ने ठोंका जुर्माना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 के 56वें मैच में विवादित अंदाज में आउट हुए और फिर अंपायर से बहस करने के कारण बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोंक दिया।अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया।

डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी।
सैमसन की 46 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी का अंत विवादित रहा। शाई होप ने मुकेश की गेंद पर बाउंड्री रोप के पास सैमसन का एक शानदार कैच लपका। ऐसा लगा कि होप ने गेंद को सफलतापूर्वक पकड़ लिया था और कई रीप्ले को देखकर भी यही लगा, लेकिन एक ऐसा एंगल भी था जिसने कैच को लेकर थोड़ा संदेह पैदा कर दिया। हालांकि, तीसरे अंपायर ने अंततः पहले दो रीप्ले पर भरोसा किया और सैमसन को आउट घोषित कर दिया।

इसके बाद शुरुआत में डगआउट की ओर बढ़ रहे सैमसन रिप्ले देखने के बाद अंपायर के फैसले से असंतुष्ट दिखे और अंपायरों से बहस करने लगे। हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा। अब बीसीसीआई ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 7 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

Continue Reading

Trending