Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खूंखार मगरमच्छों के साथ तैरने के लिए यहां लोग खर्च करते हैं 5.6 लाख रुपए

Published

on

Loading

दुनिया में सबसे खतरनाक होते हैं मिस्र की नील नदी के 12 फिट लंबे मगरमच्छ। लगभग 500 किलो वजनी ये मगरमच्छ अगर चाहें तो अपने जबड़े के एक झटके से किसी भी इंसान का काम तमाम कर सकते हैं। हर साल इनके हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जाती है। इसके बावजूद रोमांच की तलाश में कुछ लोग इनके साथ तैरने की होड़ लगाए रहते हैं।

500 किलो वजनी ये मगरमच्छ अगर चाहें तो अपने जबड़े के एक झटके से किसी भी इंसान का काम तमाम कर सकते हैं

यह मामला सुनने में भले ही आत्महत्या या आत्मघाती मिशन जैसा लग रहा हो लेकिन है एकदम सच है। अफ्रीकी देश बोत्स्वाना में बिग एनीमल्स नाम के टूर ऑपरेटर हैं जो इस काम में मदद करते हैं। बदले में वह लगभग 5.6 लाख रुपए फीस लेते हैं।

इस रोमांच का अनुभव लेने वाले सैलानी बिना किसी हथियार या सुरक्षा कवच के ओकावांगो डेल्टा के इलाके में बह रही नील नदी में उतरते हैं। वे केवल स्कूबा डाइविंग वाला सूट पहने होते हैं। सुरक्षा के बारे में पूछने पर टूर गाइड कहता है कि इस समय नदी का पानी ठंडा है इसलिए मगरमच्छ सुस्त हो गए हैं इसलिए वे आप पर हमला नहीं करेंगे। इसे परखने का कोई दूसरा तरीका नहीं है सिवाय इसके कि इन मगरमच्छों के साथ पानी में उतरा जाए।

सैलानी बिना किसी हथियार या सुरक्षा कवच के ओकावांगो डेल्टा के इलाके में बह रही नील नदी में उतरते है

मगरमच्छों के साथ तैरने के बाद इन लोगों को यह अनुभव बेहतरीन लगता है कि वे डायनासेार के वंशजों के साथ इतना नजदीक रहकर कुछ समय बिता पाए। हां, इस जोखिम भरे कदम से पहले टूरिस्टों से एक कागज पर लिखवा लिया जाता है कि अगर उनके साथ कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी खुद उनकी है।

नेशनल

13 मई को वाराणसी में होगा पीएम मोदी का भव्य रोड शो, 14 को दाखिल करेंगे नामांकन

Published

on

Loading

वाराणसी। 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर समाप्त होगा।

रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का पांच किमी लंबा रोड शो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें रोड शो के रूट पर चर्चा की गयी। साथ ही अलग अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी। 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. संगठन इस बात को तय करना चाहता है कि इस बार का रोड शो पहले से ज़्यादा भव्य होगा।

रोड शो के अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए 14 मई आख़िरी तारीख़ भी है। 14 मई को गंगा सप्तमी का शुभ संयोग है। वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन धरती पर माँ गंगा का अवतरण हुआ था।

Continue Reading

Trending