Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बुरी खबर, प्रीति जिंटा उदास हैं

Published

on

Loading

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बुरी खबर। पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा बुरी तरह से निराश हैं। पूरी टीम सोच में पड़ी है कि अब क्या करें। किंग्स इलेवन पंजाब का रिजल्ट अभी तक बहुत बढ़िया है।

वजह हम बता रहे हैं पर आप अधिक बेसब्र न हों। पहले कल के मैच के बारे में जाने लें। तब हम आप को किंग्स इलेवन पंजाब का दुख बताते हैं।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल 2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ। यह इंडियन प्रीमियर लीग 11वां संस्करण का 22वां मैच था। आईपीएल में अब तक दिल्ली ने कुल छह मैच खेले हैं और उसे एक में जीत मिली है, वहीं पंजाब ने छह में से पांच मैचों में जीत हासिल की है।

किंग्स इलेवन पंजाब के मारक बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में नहीं खेले। वजह पंजाब के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल पूरी तरह फिट नहीं थे। अगर वह जल्द फिट नहीं हुए तो आईपीएल के कई मैचों से बाहर हो जाएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने बल्ले से सुनामी मचा रखा है। दूसरी टीमें जब गेल बल्लेबाजी करते हैं तो ईश्वर से दुआ मांगते हैं कि यह सुनामी जल्द आउट हो जाएं। क्रिस गेल का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है। गेल ने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं। गेल के इस विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब लगातार पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। क्रिस गेल तीन मैचों में 229 रन बना चुके हैं।

पर क्रिस गेल के टीम से बाहर रहने की वजह से दूसरी टीमों ने राहत की सांस ली। अब सवाल यह है कि उनकी कमी कौन पूरा करेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में जिस खिलाड़ी ने क्रिस गेल की जगह ली उसका नाम था एरॉन फिंच। जिसने इस मैच में सिर्फ 2 रन बनाए हैं। अब इसके बाद प्रीति जिंटा को क्रिस गेल की याद और सता रही है।

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में पंजाब ने यह मैच जीत लिया था।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending