Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

BIRTHDAY SPECIAL: कभी यह एक्ट्रेस शराब की गिरफ्त में थी लेकिन पिता के एक संदेश ने बदल दी जिंदगी

Published

on

Loading

मुम्बई। बॉलीवुड में पूजा भट्ट कोई नया नाम नहीं है। 90 के दशक में पूजा भट्ट का बॉलीवुड में सिक्का चलता था। उन्होंने उस दौर में कई बड़ी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। दिल है कि मानता नहीं , सड़क, जख्म जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली पूजा भट्ट अब फिल्मों से गायब है लेकिन वह हमेशा चर्चा में बनी रहती है। शुक्रवार को पूजा भट्ट 46 साल की हो गई। बहुत कम लोग जानते हैं कि पूजा भट्ट को शराब की लत लगी हुई थी। पूजा का जन्म 24 फरवरी, 1972 को हुआ था।

POOJA BHATT HOT के लिए इमेज परिणाम

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट शराब से जूझने की अपनी जंग को अपनी किताब दिखायेंगी। वह इस किताब की सह-लेखिका होंगी। जब उन्होंने शराब के एडिक्शन से बाहर निकलने पर किताब लिखने की घोषणा की थी। पूजा भट्ट किसी जमाने में शराब को लेकर चर्चा में हुआ करती थीं। उन्होंने जीवन की इस पूरी घटना को अपनी किताब में उठाया है और इस बुरी आदत से कैसे बाहर निकलीं। वह इस किताब की सह-लेखिका है।

POOJA BHATT HOT के लिए इमेज परिणाम

पूजा ने कहा, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगी कि यह आत्मकथा नहीं है। 45 वर्ष की आयु में, मैं अपना संस्मरण लिखने के लिए बहुत छोटी हूं। जैसा कि फिल्मी अंदाज में कहतें हैं ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त’, लेकिन मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करके अपने जैसे अन्य लोगों की मदद कर सकती हूं।
पूजा भट्ट पिछले 10 महीने से शराब से दूर हैं।

संबंधित इमेज

अनुभवी फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी ने कहा, कि यह आसान नहीं था लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं थी। एक किताब में अध्यायों की श्रृंखला का नाम जीवन है। इसकी योजना नहीं थी, लेकिन हमने भाई दूज पर किताब की घोषणा की है जब पारंपरिक रूप से भारतीयों का एक हिस्सा नव वर्ष की शुरुआत करता है। मेरी सभी फिल्मों की तरह मेरी इस यात्रा का भी समर्थन करें।

POOJA BHATT HOT के लिए इमेज परिणाम
डैडी , दिल है की मानता नहीं , सड़क और जख्म जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं पूजा निर्देशक के रूप में ‘पाप’, ‘कजरारे’ और ‘जिस्म-2’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। पत्रकार रोशमिला भट्टाचार्य उनके साथ पुस्तक लिखेंगी और यह पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

संबंधित इमेज

शराब की आदत से बहुत परेशान रहती थी लेकिन उनके पिता का एक संदेश उनकी जिंदगी में बदलाव लेकर आया था। दरअसल पूजा को उनके पिता महेश भट्ट ने एक खास मैसेज भेजा जिसके बाद उन्होंने शराब से किनारा करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर, 2016 को उनके पिता ने दिल्ली से मैसेज किया और फोन पर देश के हालात पर चर्चा की और बाद में उन्होंने मुझसे कहा, आई लव यू बेटा। मैंने जवाब दिया आई लव यू टू पापा। दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरे लिए कुछ और नहीं है। उनका जवाब था, यदि तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर बसता हूं।

संबंधित इमेज

अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने हाल में कहा था कि सड़क 2 उनकी 1991 में आई हिट फिल्म सड़क की अगली कड़ी होगी, जो अवसाद विषय पर आधारित है। पूजा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह में मौजूद थीं, जहां वह पुरस्कार विजेता फिल्म द वैली’ के बारे में लोगों को बता रही थीं।

POOJA BHATT WITH SANJAY DUTT HOT के लिए इमेज परिणाम

पूजा ने कहा था कि, हम सड़क 2 बना रहे हैं, जिसमें हम संजय दत्त को उनके वास्तविक और वर्तमान समय (संजय दत्त नशीली दवाओं के दुरुपयोग के उत्तरजीवी) में दिखा रहे हैं, इसलिए हम उस फिल्म में अवसाद के मुद्दे पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं।

POOJA BHATT WITH SANJAY DUTT HOT के लिए इमेज परिणाम

महेश भट्ट ने ‘सड़क’ का निर्देशन किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी, जिसमें संजय दत्त ने एक युवक का किरदार निभाया था, जो एक वैश्या (पूजा भट्ट द्वारा निभाया) से प्यार करता है और उसके साथ रहने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है।

मनोरंजन

फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सांपों के जहर सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

एल्विश यादव को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हॉल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करते थे।

दरअसल साल 2023 के अंत में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पार्टी वाली जगह पर रेड की थी, जहां पांच सेपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था।

इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात करता सुनाई देता है। इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था। हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पांच दिन तक जेल में रहने के बाद एल्विश जमानत पर छूट गया।

Continue Reading

Trending