Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जय प्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर के लुक को कंगना ने किया रिलीज

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म से कंगना का लुक सामने आया था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब फिल्म से अनुपम खेर का लुक रिलीज हो गया है।

कंगना ने अनुपम खेर का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में अनुपम, जय प्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, जहां अंधेरा होता है वहां होता है प्रकाश, अगर इंदिरा हैं तो वहां जय प्रकाश भी हैं। अनुपम खेर को प्रेजेंट करते हैं बतौर जय प्रकाश नारायण।

कंगना के पोस्ट पर अनुपम खेर ने लिखा, ‘थैंक्यू मुझे इतना शानदार जय प्रकाश नारायण का रोलऑफर करने के लिए। जय हो। फैंस इस पोस्टर को देखकर बेहद खुश हुए हैं और वे कमेंट कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वे कह रहे हैं जब 2 शानदार और टैलेंटेड एक्टर्स एक साथ आएंगे तो धमाल ही मचेगा।’

अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘खुश और गर्व हूं ऐसे शख्स का किरदार निभाने से जो बिना डर के सवाल पूछता था, जय प्रकाश नारायण। कंगना रनौत स्टारर और डायरेक्टेड फिल्म इमरजेंसी में।’ बता दें कि कंगना इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

क्यों कर रहीं डायरेक्ट

यह पूछे जाने पर कि वह इस फिल्म को डायरेक्ट क्यों कर रही हैं, कंगना ने कहा, ‘मैंने जो पिछली फिल्म डायरेक्ट की थी उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसके बाद से ही मेरे मन में था कि मैं एक फिल्म को डायरेक्ट करूं। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो लोगों को जागरुक करे। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म हिट जाएगी और लोगों को बेहद पसंद आएगी।’

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending