Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर हुईं प्रिया प्रकाश, जानें क्या है वजह

Published

on

Loading

प्रिया प्रकाश वॉरियर पिछले कुछ दिनों से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी फिल्म के एक गाने की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई लेकिन नई खबर यह है कि प्रिया अब इसी क्लिपिंग के कारण सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने के लिए मजबूर हो गई हैं।

दरअसल मलयालम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केसों को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हाल ही में प्रिया प्रकाश और इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई थी। फिल्म के रिलीज हुए गाने में प्रयोग किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई गई। शिकायतकर्ता का कहना था कि गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस गाने को लेकर महाराष्ट्र में भी शिकायत दर्ज कराई गई।

इसके चलते अब प्रिया ने देश की सर्वोच्च न्यायालय में इन एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है। याचिका में अपना पक्ष रखते हुए प्रिया प्रकाश ने लिखा है कि यह गाना करीब 40 वर्षों पहले लिखा गया है। इतना ही नहीं इसे मुस्लिम समुदाय बिना किसी विरोध के गाता भी रहा है। सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।

गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ 3 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। इसी फिल्म का गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने का विडियो सामने आने के बाद प्रिया सोशल मीडिया पर छा गईं।

नेशनल

दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल: बीजेपी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पानी की भारी किल्लत हैं। इस मुद्दे पर वहां पर सियासत भी खूब देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीते 2 दिनों से लगातार बीजेपी पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी की ओर से आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आप दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दे दो।

बीजेपी ने आगे कहा कि पंजाब में अभी मतदान होना है, इसलिए वहां सहानुभूति वोट पाने के लिए केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से डर लगता है क्योंकि उन्हें शीशमहल की सुविधाओं की आदत हो गई है और तिहाड़ जेल में उन्हें वह सारी सुविधाएं नहीं मिलती है, जिसकी व्यवस्था उन्होंने अपने लिए शीशमहल में की हुई है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण केजरीवाल अलग-अलग प्रकार के बहाने ढूंढते हैं। कभी कहते हैं कि उन्हें चुनाव में प्रचार करना है तो कभी कहते हैं कि उनकी तबियत खराब है। तिहाड़ जेल का प्रशासन तो उन्हीं की दिल्ली सरकार के अधीन आता है और केजरीवाल के मंत्री ही तिहाड़ जेल का प्रशासन चलाते हैं। अगर तिहाड़ जेल के अंदर उनके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की जा रही है तो इसके लिए उनकी अपनी सरकार और उनके अपने ही मंत्री जिम्मेदार हैं।

तिहाड़ जेल में अच्छे डॉक्टर हैं, एम्स एवं अन्य अस्पतालों के साथ भी उनका टाइअप है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी के संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी संकट के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है।

Continue Reading

Trending