Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कराटे ओलम्पिया में नजर होगी यूपी के खिलाड़ियों पर

Published

on

Loading

शिवानी पब्लिक स्कूल में एक से तीन दिसंबर तक होगा आयोजन
यूपी के खिलाड़ियों के अलावा नेपाल व भूटान की टीमें भी लेंगी भाग
चैंपियनशिप की चमचमाती ट्राफी का भी हुआ अनावरण

लखनऊ। आगामी टोक्यो ओलंपिक में जापानी मार्शल आर्ट के अनूठे खेल को जगह मिली है। इसको देखते हुए शिवानी पब्लिक स्कूल व कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी (काएयूपी) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप कराटे ओलम्पिया-2017 का आयोजन आगामी एक से तीन दिसम्बर तक किया जा रहा है।कराटे ओलंपिया के आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाली यह चैंपियनशिप इस मायने में अनूठी होगी कि इसमें 82 श्रेणियों के पदक विजेताओं के बीच पांच लाख रुपए की ईनामी राशि बांटी जाएगी। राज्य स्तर की इस चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ी भाग लेंगे लेकिन इसके साथ में आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप भी होंगी। आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भूटान और नेपाल के कराटे प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिवानी पब्लिक स्कूल ने जिला स्तर की प्राइजमनी कराटे प्रतियोगिता कराई थी जिसमें प्रतिभागियों के मध्य दो लाख की नगद पुरस्कार राशि बांटी गई थी।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि यह चैंपियनशिप ओपन श्रेणी में आयोजित होगी जिसमें यूपी के विभिन्न जिलों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे।  चैंपियनशिप में नेपाल व भूटान के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबलों से सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के प्रेसिडेंट टीपी हवेलिया ने बताया कि कराटे आगामी टोक्यो ओलंपिक में शामिल है। इसको देखते हुए इस प्राइजमनी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्राइजमनी इसलिए रखी जा रही है ताकि प्लेयर्स को इससे प्रोत्साहन मिले और नए खिलाड़ी भी कराटे सीखें ताकि हमे आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के लिए नई प्रतिभाएं मिल जाएंगी।
आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000 रूपए नगद, स्काई बैग, नाइक कैप व मग भी दिया जाएगा। रजत पदक विजेताओ के मध्य 2500 रूपए नगद व व नाइक कैप का पुरस्कार मिलेगा। कांस्य पदक विजेताओं को 1000 रूपए नगद व नाइक कैप का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबस आउटडोर एडवरटाइजिंग व रेडियो पार्टनर 94.3 बिग एफएम होंगे। चैंपियनशिप का प्रायोजन कीर्ति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, एर्गो टेक फर्नीचर व इंटीरियर, युवा आवाज, क्वालिटी अगरबत्ती व नमकीन, टेक मेक इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलाजी, सत्या कंसट्रक्शन, सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन व सत्यभामा कॉलेज ऑफ आईटीआई कर रहे है। इस अवसर पर कराटे ओलम्पिया की चमचमाती ट्राफी का अनावरण भी किया गया।
चैंपियनशिप का उद्घाटन एक दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्री नवीन चन्द्र पाण्डेय (उप महाप्रबंधक ओरियन्टल बैक ऑफ कॉमर्स, लखनऊ) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं तीन दिसम्बर को शाम छह बजे होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending