Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेशावर में शिया मस्जिद में विस्फोट 19 मरे, 60 से ज्यादा घायल

Published

on

पाकिस्तान,मस्जिद,घायल,आतंकियों,फायरिंग,आशंका,हयाताबाद,पीटीआई

Loading

इस्लामाबाद।   पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान श्रृंखलाबद्ध तीन बम विस्फोटों में 19 लोगों की मौत हो गई। इसमें 60 अन्य लोग घायल हुए हैं। ‘पाकिस्तान टुडे’ समाचार पत्र ने एक चिकित्सक मुमताज मारवात के हवाले से कहा, “हयाताबाद मेडिकल कांप्लेक्स में 19 शव और 40 घायलों को लाया गया है।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि फ्रंटियर कोर (एफसी) की वर्दी पहने छह लोग शुक्रवार को नमाज के दौरान मस्जिद में दाखिल हुए और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके। खबर यह भी है कि एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। मस्जिद के अंदर कुछ मिनट तक तेज गोलीबारी जारी रही। पुलिस एवं बचाव कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फ्रंटियर कोर कर्मियों ने मस्जिद में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी सेना व आतंकवाद रोधी दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान और खबर पख्तूनखवा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को, जारी सुरक्षा अभियान की वजह से घटनास्थल का दौरा न करने की सलाह दी गई है। पिछले माह दक्षिणी शहर शिकारपुर स्थित एक शिया मस्जिद पर भी ऐसा ही आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 50 लोग मारे गए थे।

 

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending