Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

छत्‍तीसगढ़ में भाजपा नेता की गोशाला में 200 गायों की मौत

Published

on

छत्‍तीसगढ़, भाजपा नेता, गोशाला, गाय

Loading

राजपुर। छत्तीसगढ़ के राजपुर की गोशाला में देखभाल नहीं किए जाने से करीब 200 गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह गोशाला भाजपा नेता हरीश वर्मा चलाते हैं।

वर्मा जामुल नगर निगम के उपाध्यक्ष भी हैं। वर्मा इस गोशाला को पिछले 7 साल से चला रहे थे। हालांकि अफसरों ने भूख की वजह से 27 गायों के मरने की बात कही है।

वर्मा ने कहा, ‘हमारी गोशाला में कई गाय हैं। गोशाला में करीब 650 गाय हैं, जबकि वहां सिर्फ 220 गाय ही रह सकती हैं।

मैंने कई बार राज्य सरकार को इस बारे में बताया कि मैं उनका पालन करने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अब तक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। ऐसे में मैं इन गायों की मौत का दोषी नहीं हूं।’

राजपुर सरपंच के पति सेवा राम साहू ने कहा है कि हमने दो दिन पहले गौशाला के पास जेसीबी मशीनों की मदद से काम करते देखा है। फिर हमने मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी भी दी। जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा कि आसपास पड़ी गायों को दफनाने के लिए कई बड़े गड्ढे खुदे हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, गायों की मौत भूख और दवाइयों की कमी से हुई है। हालांकि भाजपा नेता हरीश वर्मा ने गाय की मौतों के लिए दो दिन पहले गिरी दीवार को जिम्मेदार ठहराया है।

पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एमके चावला का कहना है कि इस स्टेज पर गाय की मौतों का कारण चारे की कमी मालूम होती है।

पिछले दो दिनों में 27 गायों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। गौशाला के पास दफनाई गई गायों को अब भी निकाला जाना बाकी है। इसके अलावा 50 गायों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

उनका इलाज किया जा रहा है। एसडीएम राजेश रात्रे का कहना है कि मामले की जांच जारी है। अब तक गायों की मौत के सही आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending