Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने आप के चंदे पर साधा निशाना

Published

on

राष्ट्रीय,चुनाव,पार्टियों,प्रधानमंत्री,मोदी,आप,दिल्ली,जनसभा,कांग्रेस,भाजपा,समर्थन,केजरीवाल,नेतृत्व,गलतियों,आश्वस्त,विकास

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आ पहुंची है। पार्टियों का एक-दूसरे पर हमला तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदा लेने में कदाचार के मुद्दे पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप अभी तक इस बात पर चर्चा करती रही थी कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कौन ज्यादा भ्रष्टाचारी है।

उन्होंने कहा, अब हम सच जान चुके हैं। उनकी बेशर्मी तो देखिए। उन्होंने पिछली बार सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से समर्थन लेने के मुद्दे पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया। मोदी ने कहा, उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हमने (आप) समर्थन नहीं मांगा था, बल्कि उन्होंने (कांग्रेस) खुद दिया था। मोदी ने कहा, इसी तरह वे कहेंगे कि उन्होंने पैसे नहीं मांगे थे, बल्कि उन्होंने खुद दिया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आप ने अपने कृत्य से देश के साथ धोखा किया। मोदी ने कहा, बचाव में पार्टी का यह बयान कि उन्होंने चंदे की मांग नहीं की थी, अक्षम्य है। उल्लेखनीय है कि आप से अलग हुए स्वयंसेवकों की संस्था अवाम ने सोमवार को केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर चंदा लेने में कदाचार का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, हमारा देश गलतियों को माफ कर सकता है, लेकिन जालसाजी को नहीं। मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सभी सात सीटों पर भाजपा नेताओं को चुना है। उन्होंने कहा, आपने मुझे अपनाया है। अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपलोगों को इसे वापस करूं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपने मेरे प्रति जो प्रेम दिखाया है मैं उसे सूद सहित और विकास के साथ वापस करूंगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सात फरवरी को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी। संबोधन के दौरान मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्होंने दिल्ली को 15 वर्षो तक बर्बाद किया। इसके बाद अस्थायी पार्टी (आप) ने एक साल तक दिल्ली को बर्बाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा गरीबों तथा ग्रामीणों की परवाह करने वाली पार्टी है और कोशिश करेंगे कि साल 2022 तक भारत के सभी गरीबों के पास अपनी छत हो। उन्होंने कहा, हमें गरीबों व ग्रामीणों की परवाह है। और कृपया हमें गरीबी पर कोई सीख न दें। मैंने जन्म से ही गरीबी को निकट से देखा है। दिल्ली को देश का जनरेटर कैपिटल करार देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी एक ‘रूफ-टॉप’ नीति बनाएगी, जिसके तहत बिजली की कमी पूरी करने के लिए सरकार लोगों से सौर ऊर्जा की खरीद करेगी।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending