Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में छात्रों ने लहराया पाकिस्तान का झंडा, भड़की हिंसा

Published

on

कश्मीर, पाकिस्तान, हिंसा, हंदवाड़ा, पाकिस्तान का झंडा

Loading

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 से अधिक छात्र घायल हो गए। छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच यह हिंसक झड़प स्‍कूल की इमारत पर पाकिस्तान का झंडा लहराने के बाद शुरू हुई।

कश्मीर, पाकिस्तान, हिंसा, हंदवाड़ा, पाकिस्तान का झंडा

पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने पाकिस्तानी झंडा लहराने के बाद बाजार चौराहे तक रैली निकाली। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बताया, ” छात्रों को जब हंदवाड़ा में रैली निकालने से रोका गया, तो उन्होंने जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी।” सुरक्षा बलों के साथ झड़प में सात छात्राओं सहित 25 छात्रों के घायल होने की खबर है।

एक छात्रा के सिर में चोट लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीते दो दिनों से छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही झड़प को देखते हुए शनिवार को सोपोर डिग्री कॉलेज और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया।

 

नेशनल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, कहा- 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं। 82 की उम्र में कौन चुनाव लड़ेगा। इसलिए नए लोगों को मौक़ा देना चाहिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग हो रही है। इन्हीं में एक सीट राजगढ़ भी है जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है।

Continue Reading

Trending