Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 183 अंकों की तेजी

Published

on

सेंसेक्स, बीएसई, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, निफ्टी, शेयर बाजार

Loading

सेंसेक्स, बीएसई, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, निफ्टी, शेयर बाजार

sensex

मुंबई देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182.58 अंकों की तेजी के साथ 26,697.82 पर और निफ्टी 51.00 अंकों की तेजी के साथ 8,221.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.41 अंकों की मजबूती के साथ 26607.65 पर खुला और 182.58 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ तेजी के साथ 26,697.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26724.97 के ऊपरी और 26494.23 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.35 अंकों की मजबूती के साथ 8,196.15 पर खुला और 51.00 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 8,221.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,228.85 के ऊपरी और 8,155.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 53.76 अंकों की तेजी के साथ 12341.89 पर और स्मॉलकैप 8.11अंकों की गिरावट के साथ 12222.52 पर बंद हुआ।  बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (0.98 फीसदी), औद्योगिक (0.90 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), तेल और गैस (0.81 फीसदी) और ऊर्जा (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.10 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.09 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी), उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.10 फीसदी) और बिजली (0.07 फीसदी)।

 

बिजनेस

Whatsapp ने दी भारत छोड़ने की धमकी, कहा- अगर सरकार ने मजबूर किया तो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे उसे संदेशों के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सेवाएं बंद कर देगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पेश एक वकील ने कहा कि लोग गोपनीयता के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।

व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है। इस फीचर की वजह से ही मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले ही इस बात को जान सकते हैं कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है। व्हाट्सऐप की तरफ से पेश हुए वकील तेजस करिया ने अदालत में बताया कि हम एक प्लेटफॉर्म के तौर पर भारत में काम कर रहे हैं। अगर हमें एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर को तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा।

तेजस करिया का कहना है कि करोड़ों यूजर्स व्हाट्सऐप को इसके एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर की वजह से इस्तेमाल करते हैं। इस वक्त भारत में 40 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स हैं। यही नहीं उन्होंने ये भी तर्क दिया है कि नियम न सिर्फ एन्क्रिप्शन बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी को भी कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप के वकील ने बताया कि भारत के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नियम नहीं है। वहीं सरकार का पक्ष रखने वाले वकील कीर्तिमान सिंह ने नियमों का बचाव करते हुए कहा कि आज जैसा माहौल है उसे देखते हुए मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया है। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई अब 14 अगस्त को करेगा।

Continue Reading

Trending