Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आतंकवाद पूरे क्षेत्र के लिए खतरा : मोदी

Published

on

आतंकवाद

Loading

आतंकवादनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कट्टरवाद और बढ़ती हिंसा से केवल भारत और मिस्र को ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के अन्य देशों को भी खतरा है। भारत दौरे पर आए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति (अल-सीसी) और मेरा विचार एक समान है, यह कि बढ़ती हिंसा और कट्टरवाद तथा आतंक के प्रसार से असली खतरा केवल हमारे दो देशों को ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के समुदायों और देशों को है।”

उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में हम रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हैं।”  मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों ने रक्षा व्यापार, प्रशिक्षण, युद्ध क्षमता निर्माण के क्षेत्र में संबंधों को विस्तार देने और आतंकवाद से लड़ने हेतु सूचनाओं के बड़े पैमाने पर आदान-प्रदान का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न हो रही चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ मादक पदार्थो की तस्करी, अंतर्राष्ट्रीय अपराधों और धनशोधन को रोकने लिए सहयोग कर रहे हैं। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिस्र के मौजूदा कार्यकाल की सराहना की और चीन के हांग्जो शहर में होने वाली जी-20 देशों की बैठक में मिस्र की भागीदारी का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, “समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ दो प्राचीन और गौरवान्वित सभ्यताओं के रूप में हमने दोनों देशों के लोगों के बीच बड़े पैमाने पर संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान आसान बनाने का भी फैसला किया है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मौजूदा कार्यकाल के दौरान मिस्र के अच्छे कामों की प्रशंसा की है। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र और उसके बाहर निकटता से विचार-विमर्श करने के हमारे निर्णय से हमारे समान हितों को लाभ होगा।”

मनोरंजन

अनुपमा की राजनीति में एंट्री, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने थामा बीजेपी का दामन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में एंट्री ले ली है। वो आज बीजेपी में शामिल हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे पर्दे पर अनुपमा के नाम से फेमस रुपाली गांगुली ने आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी प्रचारक के तौर पर पार्टी का हाथ थामा है। वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं।

रुपाली ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की मेंबरशिप दिलाई। इस मौके पर एक्ट्रेस पीले रंग की सिल्क साड़ी पहने नजर आईं। विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की तरफ से एक लेटर और फूलमाला देकर स्वागत किया गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान रुपाली गांगुली ने कहा, ”जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं, सही तरीके से कर सकूं।

रुपाली गांगुली ने सबसे पहले ‘सुकन्या’ में काम किया। इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ‘संजीवनी’ में नजर आई। इस शो में काम करने के लिए ‘उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन भी मिला। इसके बाद रुपाली गांगुली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आई।

हालांकि इसके बाद भी रुपाली गांगुली को बहुत ही जबरदस्त शो की जरूरत थी, जो की उन्हें अनुपमा के जरिए मिली। ‘अनुपमा में काम कर वो घर-घर में मशहूर हुई।इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था। इस शो के बाद ही रुपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में शामिल हो गया। ये शो साल 2020 से ही लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है।

Continue Reading

Trending