Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डोपिंग घोटलों से घिरा 31वां ओलम्पिक खेल आगाज को तैयार

Published

on

डोपिंग घोटलों

Loading

डोपिंग घोटलोंरियो डी जेनेरियो| ब्राजील का रियो डी जेनेरियो 31वें ओलम्पिक खेलों के आगाज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां शुक्रवार से 200 से अधिक देशों के एथलीट विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। हालांकि, इस रियो ओलम्पिक-2016 में डोपिंग घोटालों का काला साया भी मंडराया है, जिससे रूसी एथलीट खासे प्रभावित रहे।

विश्व भर में अरबों लोगों द्वारा देखे जाने वाले इन खेलों में हिस्सा ले रहे भारतीय दल पर भी डोपिंग का असर हुआ है, जिसमें भारतीय शॉट पुटर (गोला फेंक) एथलीट इंद्रजीत सिंह पर भी डोपिंग के छीटे पड़े हैं। अपने दूसरे डोप टेस्ट में असफल होने के कारण इंद्रजीत को ओलम्पिक खेलों में हिस्सा से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, काफी मशक्कत के बाद भारतीय पहलवान नरसिंह यादव इस दोष से मुक्त होकर ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले पाने में सक्षम हुए हैं।

नरसिंह के मामले में यह साफ साबित हो गया कि उनके खाने में किसी ने मिलावट की थी, जिसके कारण उनका पहला डोप टेस्ट नेगेटिव आया। इसके अलावा आयरलैंड के मुक्केबाज पर भी निषिद्ध दवा के सेवन के लिए प्रतिबंध लगा है। यहां अधिकारियों का कहना है कि अपने प्रदर्शन को बढावा देने के लिए दवाओं का सेवन करने वालों के प्रति सहिष्णुता नहीं दर्शाई जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को रूस के 389 में से 271 एथलीटों को ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए स्वीकृति मिली है। रूस के करीब 30 प्रतिशत प्रतिभागियों को डोपिंग मामलों का दोषी पाया गया है।  आईओसी का यह फैसला ओलम्पिक खेलों के उद्धघाटन समारोह के शुरू होने के 24 घंटे पहले आया है।

रियोओलम्पिक-2016 के उद्धघाटन समारोह का आयोजन यहां शुक्रवार को माराकाना स्टेडियम में होगा। भारतीय समयनुसार इन खेलों का उद्धघाटन शनिवार सुबह चार बजे होगा।  आईओसी ने रूस के सभी एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से इनकार कर दिया। यह फैसला कई रूसी एथलीटों के लिए राहत की सांस लेकर आया है।

रूसी ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष एलेक्जेंदर झुकोव ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि देश के अधिकतर एथलीटों को ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले रूस की पूरी ‘ट्रैक एंड फील्ड’ टीम को ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके कारण देश पर डोपिंग घोटाले का मामला सुर्खियों में आया था।

इसके अलावा ओलम्पिक खेल गांव की अपूर्ण तैयारियों का मुद्दा भी कई सप्ताह तक सुर्खियों में रहा, लेकिन ब्राजीलियाई अधिकारियों का कहना है कि वह रियो ओलम्पिक-2016 के उद्धघाटन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कई एथलीटों ने जीका वायरस के खतरे से भयभीत हो रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया।

मच्छरों के काटने से फैलने वाला यह रोग कई देशों में अपने पैर पसार रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ओलम्पिक खेलों के उद्धघाटन समारोह को करीब तीन अरब लोग देखेंगे। इसमें 300 पेशेवर नृतक और 5,000 स्वयंसेवक प्रस्तुति देंगे। ब्राजीलियाई सुपर मॉडल जिसेले बंडचेन और ब्रिटेन की अभिनेत्री जुडी डेंस के भी हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि यह सबसे सुंदर उद्धघाटन समारोह होगा। समारोह के रचनात्मक निदेशक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ब्राजील के इस शो में लंदन ओलम्पिक के मुकाबले कम पैसे खर्च किए गए हैं। आप बिना अधिक खर्च के तहे दिल से काफी कुछ कर सकते हैं।
कार्यकारी निर्माता मार्को बालिच का कहना है कि यह उद्धघाटन समारोह आशा का संदेश देगा।

रियो में हालांकि, कई एथलीटों ने चोरी की वारदातों की शिकायत भी की, जिसके कारण आयोजकों ने अधिकारियों और एथलीटों से सावधानी रखते हुए माफी मांगी। इससे पहले बुधवार को स्वीडिश पर्यटक का फावेला के पास अपहरण कर लिया गया। हालांकि, बाद में उसे बिना कोई चोट पहुंचाए जाने दिया गया। रियो में इस प्रकार की कई वारदातों की खबरें मिली हैं, लेकिन पुलिस को हर स्थान पर तैनात किया गया है।

कई स्थानों पर भारी हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को देखा गया है, विशेषकर ओलम्पिक स्थलों, हवाईअड्डों और परिवहन टर्मिनलों पर।
ब्राजील सरकार ने रियो ओलम्पिक-2016 को अपराध रहित बनाने का वादा किया है। ब्राजील में अपराध की घटनाएं अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक रही हैं। डोपिंग घोटालों के सुर्खियों में रहने के बावजूद भी एथलीट पूरी तैयारी के साथ ओलम्पिक खेलों में प्रवेश के लिए तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending