Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘इजरायली जेलों में 6500 फिलिस्तीनी नागरिक बंद’

Published

on

Loading

रमल्ला| इजरायल की जेलों में तकरीबन 6,500 फिलिस्तीनी नागरिकों को बंदी बनाकर रखा गया है। इनमें महिलाएं और सैकड़ों बच्चे भी शामिल हैं। प्रेस टीवी ने यह जानकारी एक फिलिस्तीनी अधिकारी के हवाले से दी। फिलिस्तीनी बंदी समिति के प्रमुख अब्दुल नसीर फेरवाना ने बुधवार को कहा कि ज्यादातर फिलिस्तीनी बंदियों को हाल के महीनों में ही बंदी बनाया गया है। फेरवाना ने कहा, “ताजा आंकड़ों से पता चला है कि इजरायल ने 6,500 बंदियों को 18 जेलों, बंदी शिविरों और पूछताछ केंद्रों में रखा गया है।” उन्होंने कहा, “बंदी बनाए गए लोगों में 200 बच्चे और 21 महिलाएं शामिल हैं। तकरीबन 500 बंदियों को बिना किसी आरोप या परीक्षण के प्रशासनिक हिरासत में रखा गया है।”

फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारियां और बंदी बनाने की कार्रवाई बदले के रूप में और असैन्य आबादी के खिलाफ प्रतिशोध के रूप में की गई है। जून 2014 से लेकर अभी तक तकरीबन 4,000 फिलिस्तीनी नागरिकों को बंदी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 31 बंदी 20 सालों से भी अधिक समय से इजरायल की जेलों में बंद हैं। जबकि 16 फिलिस्तीनी 25 वर्षो से भी अधिक समय से इजरायली जेलों में हैं, और 478 बंदी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending