Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

समाजवाद से ही होगा मजदूरों का भलाः शिवपाल यादव

Published

on

समाजवाद, मजदूरों का भला, शिवपाल यादव, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, मधु लिमये जयंती

Loading

समाजवाद, मजदूरों का भला, शिवपाल यादव, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, मधु लिमये जयंती

shivpal yadav

लिमये ने समाजवादी व श्रमिक आन्दोलन को दी नई दिशा

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस व मधु लिमये जयंती के उपलक्ष्य में 7 कालीदास स्थित सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी नेता व सपा के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि श्रमिकों का सर्वतोन्मुखी हित लोहिया-लिमये द्वारा प्रतिपादित समाजवादी सिद्धांतों से ही संभव है। जिस देश में श्रमिकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति खराब होती है, वह देश कभी भी विकास की अगली कतार में नहीं आ पाता। मोदी सरकार की नीतियाँ श्रमिक विरोधी हैं। यही कारण है कि भारत में औद्योगिक विकास उस गति से नहीं हो रहा है, जिस गति से होना चाहिए। मोदी वही गलती कर रहे हैं जो मनमोहन सरकार कर चुकी है। औद्योगिक नीति श्रम प्रधान होनी चाहिए।

मायावती किसी मजदूर बस्ती में नहीं गईं

मायावती ने अपने शासन काल के दौरान कभी भी मजदूरों के लिए कोई भी रचनात्मक काम नहीं किया। वे कभी भी मजदूरों की बस्ती में नहीं गईं। उन्हें मजदूरों के पक्ष में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। महान समाजवादी चिन्तक मधु लिमये को यादव करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लिमये ने भारतीय श्रमिक आन्दोलन व समाजवादी विचारधारा को नई दिशा दी। वे एक अध्ययनशील और मेधावी व्यक्तित्व थे जिन्होंने लोहिया की विचारधारा की व्याख्या की। वे लोहिया और हमारी पीढ़ी के समाजवादियों के मध्य के सेतु थे, जिनके योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता उन्होंने लोहिया के जाने के बाद गोवा मुक्ति संग्राम को आगे बढ़ाया और पुर्तगाल से आजाद कराकर ही दम लिया। वे संसोपा के संसदीय दल के नेता रहे और चरण सिंह सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद स्वयं मंत्री नहीं बने। नई पीढ़ी मधु जी के साहित्य को पढ़े और विचारधारा का प्रचार-प्रसार करे।

समाजवादी लेखक संघ के अध्यक्ष व इण्टरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि न केवल भारत अपितु दुनिया में समाजवादी विचारधारा के सशक्त व्याख्याताओं में लिमये जी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने सोशलिस्ट इण्टरनेशनल के बेल्जियम अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जो जो भाषण दिया था वह वैश्विक समाजवादी विचारधारा की अनमोल थाती है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, सरदार पटेल और लोहिया समेत कई महापुरूषों पर हिन्दी, मराठी और अंग्रेजी में कई पुस्तकें लिखी हैं। मधु लिमये जितने बड़े लेखक थे उतने ही महान योद्धा थे। उन्होंने आजादी के दौरान स्वतंत्रता के लिए कई बार गिरफ्तारियाँ दी और आजादी के बाद आपातकाल का विरोध करते हुए लम्बा समय जेल में बिताया। मधु जी देश बुद्धिजीवियों और समाजवादियों के आदर्श थे।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending