Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हैंक्स ने ‘टॉय स्टोरी 4’ पर काम शुरू किया

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने चर्चित ऐनीमेटिड फिल्म फ्रेंचाइजी ‘टॉय स्टोरी’ की चौथी किस्त यानी ‘टॉय स्टोरी 4’ पर काम शुरू कर दिया है। वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, हैंक्स (59) ने फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में शेरिफ वूडी के किरदार के संवाद बोले हैं। उन्होंने ऐसा संकेत दिया है कि उन्होंने फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसके चौथे सीक्वल की रिकॉर्डिग शुरू कर दी है।

हैंक्स ने ब्रिटेन में ‘द ग्राहम नोर्टन शो’ को बताया, “हम अब ‘टॉय स्टोरी 4’ की रिकॉर्डिग कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म 2018 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। हैंक्स ने कहा, “दो दिसंबर को मेरा रिकॉर्डिग का एक सत्र है।”

आगामी सीक्वल में वूडी और बज (टिन एलेन) बो (किरदार का नाम) को ढूंढने निकलेंगे और उसे वापस लाएंगे।

जॉन लैस्सेटर निर्देशित ‘टॉय स्टोरी 4’ अमेरिका में 15 जून, 2018 को रिलीज होगी।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending