Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वित्त वर्ष 2015-16 में कुल राजस्व में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज : जेटली

Published

on

Loading

arun-jaitley_

 

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट संसद में पेश किया। बजट कगे खास बिंदु इस प्रकार हैं : – पांच विशेष पर्यटन क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी। दुनियाभर में अतुल्य भारत का दूसरा अभियान शुरू किया जाएगा।

– रेलवे की सुरक्षा में सुधार और रखरखाव के लिए विशेषज्ञ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का इस्तेमाल किया जाएगा।

– वित्त वर्ष 2017-18 में बुनियादी ढांचे के लिए 3,96,135 करोड़ रुपये आवंटित।

– उच्च शिक्षा के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं हेतु राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी स्थापित की जाएगी।

– माध्यमिक शिक्षा के लिए नवाचार कोष की स्थापना की जाएगी।

– देशभर के 600 से अधिक जिलों में प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

– ग्रामीण स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित होंगे। 500 करोड़ रुपये की लागत से 14 लाख आईसीडीएस केंद्र स्थापित होंगे।

– 2015-16 में कुल कर राजस्व 17 फीसदी बढ़ेगा।

– कर दरों को न्यायसंगत रखने के प्रति कटिबद्धता व्यक्त की और कहा कि हमारा कर प्रशासन बेहद निष्पक्ष है और देश में कर आधार बढ़ा रहा है।

– 2017-18 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कर्ज लक्ष्य दोगुना कर 2.44 लाख करोड़ रुपये रखने का लक्ष्य।

– वित्त वर्ष 2017-18 तक देश में रेल मार्गों की लंबाई बढ़ाकर 3,500 किलोमीटर की जाएगी, जो 2016-17 में 2,800 किलोमीटर है।

– रेलवे की 2017-18 में विस्तार योजना 1,31,000 करोड़ रुपये। इसमें सरकार 55,000 करोड़ रुपये मुहैया कराएगी।

– मनरेगा कार्यो की योजना के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्ेतमाल।

– 2017-18 में सूखे से बचने के लिए पांच लाख तालाबों का निर्माण।

– डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन रहित लोगों के लिए आधारपे प्रणाली शुरू की जाएगी।

– स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण भारत के 60 फीसदी हिस्से को कवर किया जाएगा।

– 2019 तक रेलवे के सभी यात्री डिब्बों में जैव-शौचालय लगाए जाएंगे।

– बेघरों और कच्चे मकानों में रहने वाले देशवासियों के लिए 2019 तक एक करोड़ घर बनाए जाएंगे।

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। राज्यों के सहयोग से इस योजना पर कुल 27,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

– ग्रामीण, कृषि और कृषि से संबद्ध सेक्टरों के लिए इस बार रिकॉर्ड 1,87,223 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 24 प्रतिशत ज्यादा है।

– फसल बीमा योजना का दायरा मौजूदा फसली क्षेत्र के 30 फीसदी से बढ़ाकर 2017-18 में 40 फीसदी और 2018-19 में 50 फीसदी किया जाएगा।

– कृषि विज्ञान केंद्रों में मृदा जांच के लिए छोटी-छोटी प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि देश का संपूर्ण फसली क्षेत्र कवर किया जा सके।

– मनरेगा के लिए अब तक का सर्वाधिक 48,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

– नोटबंदी का असर अगले वर्ष तक नहीं रहने की उम्मीद।

– वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), नोटबंदी, जनधन-आधार-मोबाइल (जेएएम) का लोगों के जीवन पर प्रभावशाली असर होगा।

– नोटबंदी का उद्देश्य देश की जीडीपी को बढ़ाना है।

– महात्मा गांधी के वक्तव्य ‘सही दिशा में उठाया गया कदम कभी विफल नहीं होता’ को याद किया।

– मौजूदा वैश्विक परि²श्य में तीन प्रमुख चुनौतियां : अमेरिकी फेडरल रिजर्व का मौद्रिक रुख, कमोडिटीज विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमत और वैश्वीकरण के खिलाफ दुनियाभर में उभरता जनमत।

– हम स्वविवेक से निर्देशित प्रशासन से नीति आधारित प्रशासन की ओर बढ़ चुके हैं।

– हमारी सरकार अपार जनआकांक्षाओं के बीच चुनी गई।

– जीएसटी सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए किए जाने की उम्मीद।

– हम अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं और सरकार पर जनता के धन के संरक्षक के तौर पर भरोसा बढ़ा है।

नेशनल

कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा- आप गलती मानते हैं, बोले- सवाल ही उठता, मेरे पास बेगुनाही के सारे सबूत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें उनके खिलाफ तय किए आरोप पढ़कर सुनाए। इसके बाद कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आप अपने ऊपर लगाए गए आरोप स्वीकार करते हैं? इस पर बृजभूषण ने कहा कि गलती की ही नहीं मानने का सवाल ही नहीं उठता। इस दौरान कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी स्वयं को बेकसूर बताया। तोमर ने कहा कि हमनें कभी भी किसी पहलवान को घर पर बुलाकर न तो डांटा है और न ही धमकाया है। सभी आरोप झूठे हैं।

मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपों के कारण उन्हें चुनावी टिकट की कीमत चुकानी पड़ी, इस पर बृजभूषण सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरे बेटे को टिकट मिला है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश से छह बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। पार्टी उनकी बजाय, उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट दिया है, जिसका बृजभूषण तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बृजभूषण सिंह ने सीसीटीवी रिकाॅर्ड और दस्तावेजों से जुड़े अन्य विवरण मांगने के लिए बृजभूषण सिंह ने आवेदन दायर किया है। उनके वकील ने कहा कि उनके दौरे आधिकारिक थे। मैं विदेश में उसी होटल में कभी नहीं ठहरा जहां खिलाड़ी स्टे करते थे। वहीं दिल्ली कार्यालय की घटनाओं के दौरान भी मैं दिल्ली में नहीं था। बता दें कि कोर्ट इस मामले में जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एमपी-एमएलए मामलों में लंबी तारीखें नहीं दी जाएं। हम 10 दिन से अधिक की तारीख नहीं दे सकते।

Continue Reading

Trending