Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अखिलेश ने शुरू की वाटर एटीएम योजना

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,सुलतानपुर, कांशीराम नगर, आजमगढ़, प्रतापगढ़

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी शीतल पेयजल योजना के तहत ‘वाटर एटीएम’ का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वाटर एटीएम, स्कैनिया लग्जरी बस सेवा के शुभारंभ एवं 25 आधुनिक बस स्टेशनों के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक पहल की है। उप्र परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर 100 पिंक ऑटो चलाए जाएंगे, जिनमें केवल महिलाएं ही यात्रा कर सकती हैं।

महिलाओं को सुरक्षित व सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए अखिलेश सरकार ने ‘पिंक एक्सप्रेस’ एसी महिला स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ किया है। यह सेवा सप्ताह में दो बार दिल्ली से लखनऊ मार्ग पर संचालित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सुपर लक्जरी स्कैनिया बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा लखनऊ से दिल्ली, लखनऊ से आगरा तथा लखनऊ से गोरखपुर तक संचालित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र परिवहन विभाग को देश का नम्बर-1 बनाने के लिए 25 बस स्टेशनों को आत्याधुनिक बनाया जाएगा। आत्याधुनिक बस स्टेशन के प्रथम चरण में अलीगढ़, बहराइच, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सिकंदराबाद, चित्रकूट, खुर्जा, बांदा, मैनपुरी, आगरा, बलिया, बिजनौर, कानपुर देहात, बदायूं, बहराइच, बेवर (मैनपुरी), फरुखाबाद, शाहजहांपुर, हाथरस, सुलतानपुर, कांशीराम नगर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ तथा फिरोजाबाद शामिल है।

ये सभी बस स्टेशन वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय, फूड प्लाजा, शापिंग आर्केड, डिपार्टमेंटल स्टोर, कम्प्यूरीकृत टिकट बुकिंग, सीसीटीबी कैमरे, अग्निशमन उपकरण के अलावा अन्य सुविधाओं से लैस होगा। बस से सफर करने वाले यात्रियों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए अखिलेश सरकार ने समाजवादी शीतल पेयजल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सभी यात्री सिर्फ दो रुपये में वाटर एटीएम से एक लीटर स्वच्छ जल ले सकेंगे। वाटर एटीएम मशीन साधारण एटीएम की तरह है। इसमें सिक्का डालने पर पेयजल निकलेगा। सामान्य शुद्ध पेयजल के लिए एक रुपये तथा शीतल पेयजल के लिए दो रुपये प्रति लीटर शुल्क तय किया गया है। इस सेवा की शुरुआत चारबाग बस स्टेशन पर किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा की शुरुआत शीघ्र ही प्रदेश के 200 बस स्टेशनों पर की जाएगी।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending