Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रदेश में आलू, प्याज, सब्जियों और दाल के दामों को सख्ती से नियंत्रित किया जाए – सीएम योगी

Published

on

Loading

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आलू, प्याज, सब्जियों और दाल के दामों को सख्ती से नियंत्रित करने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जामाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है।प्रदेश सरकार जनता की कठिनाइयों के लिए संवेदनशील है।

इस करवाचौथ आप भी करें अपनी पत्नी से ये तीन अहम वादें, खुशहाल होगी जिंदगी

जमाखोरी के माध्यम से मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता को राहत देने के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जाएंगे। प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई कर आलू, प्याज, सब्जियों और दालों इत्यादि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा।

#cmyogi #yogiadityanath #cmyogi #cpcm

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending