Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अगर आपको हैं डायबिटीज तो हो जाइए सावधान, नहीं तो हो सकता है कैंसर

Published

on

Loading

डायबिटीज ऐसी बीमारी हैं जिसमें इंसान को कोताही नहीं बरतनी चाहिए। लेकिन अगर आप कोताही कर रहे तो सावधान हो जाइए। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ हैं कि डायबिटीज से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है और कैंसर होने पर बचने की संभावना भी कम हो जाती है।

बता दें कि नेशनल डायबिटीज रजिस्टर (एनडीआर) के शोधकर्ताओं के अनुसार, 20 प्रतिशत डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा आंतों का कैंसर (कोलोरेक्टल कैंसर) का खतरा सबसे ज्यादा हैं। वहीं 5 प्रतिशत मरीजों में स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) होने का खतरा अधिक होता है। जबकि, जिन्हें डायबिटीज नहीं थी, उनमें इस तरह के कैंसर के मामले कम देखे गए। ब्रेस्ट कैंसर के मामले में मौत की आशंका 25 से 29 फीसदी तक होती है।

दुनियाभर में करीब 41.5 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। हर 11 में से एक व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है। वर्ष 2040 तक इस संख्या के बढ़कर 64.2 करोड़ होने की संभावना है।

शोधकर्ता का कहना हैं कि ‘हमारा अध्ययन यह नहीं कहता कि जिस भी व्यक्ति को डायबिटीज है उसे बाद में कैंसर हो जाएगा।’ हालांकि पिछले 30 साल में टाइप 2 डायबीटीज से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी है तो हमारा अध्ययन डायबिटीज से देखभाल के महत्व पर जोर देता है।’

इस मामले में ताजा रिसर्च कहती है कि 1998 से 2014 के बीच टाइप-2 डायबिटीज के 4 लाख 57 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत कैंसर की वजह से हुई। इससे पता चला कि डायबिटीज के मरीजों को 12 में से 11 किस्म के कैंसर होते देखे गए। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन लोगों में डायबिटीज है, उनमें 231 फीसदी लिवर कैंसर होने की आशंका होती है।

इसके अलावा 119 फीसदी पैंक्रियाज कैंसर, 78 फीसदी गर्भाशय का कैंसर, 56 फीसदी लिंग का कैंसर, 45 फीसदी किडनी का कैंसर, 32 फीसदी पित्ताशय का कैंसर, 21 फीसदी पेट का कैंसर और 20 फीसदी पेशाब की थैली का कैंसर होने की आशंका भी पाई गई। रिसर्च से पता चला कि डायबिटीज के मरीजों को स्वस्थ लोगों के मुकाबले 18 फीसदी कम प्रोस्टेट कैंसर होता है। हालांकि तमाम रिसर्च में इस बात का पता नहीं चला कि डायबिटीज का कैंसर होने से किस तरह रिश्ता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending