Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

कूड़े के बदले योगी सरकार देगी आपको पैसे

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ में दो जगहों पर गारबेज एटीएम लगाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों एटीएम का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने बारीकि से मशीन की कार्यशैली को समझते हुए उसका उपयोग भी किया. ज्ञात हो कि बुधवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इसका उउद्घाटन किया था.
सीएम योगी ने कहा कि यह एक नए तरह का इनोवेशन है, जिससे लोगों को कूड़े की कीमत भी मिलेगी और साथ ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग की सराहनीय पहल है, जिसके सफल होने के बाद इसे और बढ़ावा दिया जाएगा.गारबेज मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया मिलेगा. साथ ही कांच की बोतल के लिए दो रुपये मिलेंगें. इसके अलावा मशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है. मशीन से ही कैब भी बुक की जा सकती है. जो भी कैश मिलेगा, वो ई-वॉलेट में जमा होगा. मशीन में आधार कार्ड रीडर भी लगा हुआ है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी. मशीन से आप पानी का बिल, मोबाइल का बिल का भुगतान कर सकते हैं.भारत को स्वच्छ करने का स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘खुले में शौच से मुक्ति’ अभियान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही देश के हर स्कूल में शौचालय बनाने पर भी काम किया जा रहा है.

लाइफ स्टाइल

होम्योपैथी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, देखें वीडियो

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending