Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में पत्नी संग शमिल हुए ट्रंप

Published

on

Loading

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में पत्नी संग शमिल हुए ट्रंप

वाशिंगटन | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में उत्साहपूर्वक बात की। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबकि, वाशिंगटन डी.सी के यूनियन स्टेशन के मंच पर नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने 70 वर्षीय ट्रंप का परिचय कराया।

सुनहरा गाउन पहने हुए मेलानिया का हाथ थामे ट्रंप ने अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति बनने से पहले अंतिम भाषण दिया।

अपने भाषण में उन्होंने अपने स्टाफ के काम की सराहना की और डेमोक्रेटिक पार्टी नेता हिलेरी क्लिंटन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष भी किए। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में अनुमान के मुताबिक अगर बारिश हुई तो उन्हें मिलने वाले यह ताने तो रुक जाएंगे कि उनके बालों पर गुरत्वाकर्षण का असर नहीं पड़ता।

ट्रंप ने कहा, “चाहे बारिश हो या नहीं हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और अगर सच में बारिश होती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि तब लोगों को यह पता चल जाएगा कि ये मेरे असली बाल हैं। यह थोड़ा बेतरीब होगा लेकिन उन्हें मेरे असली बाल देखने को मिलेंगे।”

उन्होंने उनके चुनाव के लिए दान देने वालों और अपने परिवार के प्रति आभार जताया। अपने भाषण में ट्रंप ने चुनाव प्राचार अभियान की मैनेजर रही और अब जल्द ही वरिष्ठ सलाहकार बनने जा रही केलियान कॉनवे का भी विशेष रूप से आभार जतााय।

ट्रंप ने अपने सभी बच्चों का भी जिक्र किया। टिफनी को उन्होंने ‘अविश्वसनीय’ बताया और इवांका को भी उन्होंने ‘कड़ी महनत करने और अच्छा पति चुनने पर’ बधाई दी।

अपने दामाद जेरेड कुशनर के साथ अपने करीबी रिश्तों के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इवांका से उसका पति चुरा लिया है। कुशनर अवैतनिक रूप से ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार बनेंगे।

ट्रंप ने समर्थकों से कहा, आप को भूलाया नहीं गया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ संगीत समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए खुद को अंदोलन का दूत बताया और भूला दिए गए पुरुषों एवं महिलाओं के चैंपियन के रूप में खुद को पेश किया। एबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “यह यात्रा 18 महीने पहले शुरू हुई थी।”

ट्रंप ने लिंकन मेमोरियल में कहा, “मुझे इसके साथ कुछ करना है, लेकिन मैंने जो किया उससे कहीं ज्यादा आपको इसके साथ करना है। मैं दूत हूं।” उन्होंने कहा कि अब तक जो होता आया है, उसे देखकर सब थक चुके हैं और वास्तविक बदलाव चाहते हैं।

ट्रंप के मुताबिक, “हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं और मैं इसे पहले से भी ज्यादा महान बनाऊंगा।” इस संगीत कार्यक्रम में गायक व संगीतकार टोबी कीथ और रॉक बैंड ‘3 डोर्स डाउन’ भी शामिल हुए।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending