Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेपर लीक मामलाः परीक्षा रद्द होने से छात्रों में है रोष

Published

on

पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष, फिजिक्स का पेपर लीक, पेपर रद्द किये जाने का फैसला, मथुरा

Loading

पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष, फिजिक्स का पेपर लीक, पेपर रद्द किये जाने का फैसला, मथुरा

mathura police

सौरभ गौतम

मथुरा। पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष फिजिक्स का पेपर लीक होने के बाद  शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आलाधिकारियो ने तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में पेपर रद्द किये जाने का फैसला लिया गया। जिससे कॉलेज पहुँचे छात्रो में रोष है। पॉलिटेक्निक का प्रथम वर्ष का 2 बजे होने वाले पेपर लीक होने के बाद शिक्षा विभाग ने पेपर रद्द करने का फैसला लिया। छात्र अपने पेपर के टाइम पर  पर कॉलेज पहुँच गए। कॉलेज पेपर देने पहुचे परीक्षार्थीयो की जब पेपर रद्द होने सूचना मिली तो छात्रो में रोष व्याप्त हो गया। उत्तर प्रदेश टेकनिकल बोर्ड के सचिव एसके सिंह ने मेल जारी कर सभी पॉलिटेकनिक कॉलेजों में होने वाली इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया।

24घंटे के अंदर मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपियों को

पीएमवीकॉलेज के चीफ प्रॉक्टर आर एस उपाध्याय का कहना था कि सचिव महोदय का पत्र मिला है अभी इ मेल से अवगत कराना है कि 13 -05 -16 को द्वतीय पाली में सम्प्पन होने वाली अफिलिटेड फिज़िक्स विषयक प्रश्न पत्र लीक हो गया है। दूर दराज इलाकों से पेपर देने आये छात्रों को जब पेपर लीक होने के कारण रद्द होने की जानकारी हुई तो वह मायूस हो गए और तकनीकी बोर्ड को कोसते हुए पेपर सेंटर से चले गए। मथुरा में करीब 850 छात्र परीक्षा देने आये थे और पूरे प्रदेश में तकरीबन 150 से ज्यादा केंद्रों पर ये परीक्षा होनी थी लेकिन परीक्षा रद्द होने के चलते मेहनत करने वाले छात्रों के चेहरे पर निराश नजर आई।

हालांकि मथुरा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने पॉलिटेक्निक पेपर लीक मामले में 2 आरोपियो को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपी एडिफाइ इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल व अध्यापक हैं। आरोपियों ने फिजिक्स के साथ साथ मैथ का पेपर भी लीक करने के लिए निकाला था। इस बात का खुलासा पकडे गए आरोपियो से हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही इस मामले में पकडे गए आरोपियो से पूछताछ जारी है। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस के हत्थे चढ़े प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल व केंद्र अधीक्षक इस बात को तो स्वीकार कर रहे हे की पेपर लीक उन्ही के यहाँ से हुआ है लेकिन अभी भी एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। पुलिस ने पेपर लीक मामले का खुलासा भले ही 24 घंटे के भीतर कर दिया हो लेकिन अभी भी कई अनसुलझे सवालो का जबाब पुलिस के लिए बड़ी चुनोती है।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending