Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बातचीत का कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं : एजाज चौधरी

Published

on

बातचीत का कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं : एजाज चौधरी

Loading

बातचीत का कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं : एजाज चौधरी

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा है कि उनके हालिया भारत दौरे पर भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से हुई बातचीत में कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं निकला। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश सचिव एजाज चौधरी ‘हार्ट ऑफ एशिया सीनियर ऑफिशियल्स’ बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को भारत की राजधानी नई दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष जयशंकर से शांति वार्ता की बहाली सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।

ऐसी संभावना थी कि यह बातचीत व्यापक द्विपक्षीय वार्ता की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिस पर पिछले साल दिसंबर में दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी।

चौधरी ने यहां बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा की कोई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, लेकिन हमने हमारी चिंताओं को स्पष्ट रूप से सामने रख दिया है।”

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक ‘संरचित, सतत व परिणाम उन्मुख व्यापक वार्ता प्रक्रिया’, कश्मीर विवाद के निपटान व 2007 के समझौता एक्सप्रेस हमला मामले की निष्पक्ष सुनवाई कराने की जरूरत पर जोर दिया।

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के मामले पर भी चिंता जताई और कहा कि ‘ऐसी हरकतें हालात सामान्य करने की कोशिशों को खोखला करती हैं।’

हालांकि चौधरी ने कहा, “पाकिस्तान भारत जब राजी हो, तब वार्ता करने के लिए तैयार है।”

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending