Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

ज्वैलर्स के समर्थन में दून बंद का मिला जुला असर

Published

on

ज्वैलर्स के समर्थन में देहरादून बंद, दोपहर तक बंद रहे बाजार, पेट्रोल पंप भी एक बजे तक रहे बंद, सोना-चांदी की खरीद पर एक्साइज

Loading

ज्वैलर्स के समर्थन में देहरादून बंद, दोपहर तक बंद रहे बाजार, पेट्रोल पंप भी एक बजे तक रहे बंद, सोना-चांदी की खरीद पर एक्साइज

पेट्रोल पंप भी एक बजे तक रहे बंद

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा सोना-चांदी की खरीद पर एक्साइज यानी उत्पाद कर लगाए जाने के खिलाफ व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद व चक्का जाम का ऐलान किया। दोपहर तक देहरादून में बंद सफल रहा। व्यापारियों ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखे, हालांकि दोपहर बाद बाजारों में फिर से चहल-पहल नजर आने लगी। उधर, व्यापारियों ने बंद को सफल बताया है।

देहरादून के बाजारों में सुबह से ही व्यापारी संगठन के सदस्य अलग-अलग टीमों में बाजारों में घूम रहे थे। लाउडस्पीकर लगे वाहन व मोटरसाइकिल पर सवार व्यापारियों की टोली केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। पलटन बाजार, धामावाला, हनुमान चैक, आढ़त बाजार, धर्मपुर, रेसकोर्स, कांवली रोड, राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, सुभाष रोड, सहारनपुर रोड आदि बाजारों में सुबह से ही टीमें घूम रही थीं, जिन व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली हुईं थीं, टीमें उनको बंद करा रही थी। हालांकि बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था। कई स्थानों पर कुछ खुली हुई दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की गई। इस कारण टकराव की नौबत रही। व्यापारियों के बंद के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद रही। बंद को पेट्रोल पंप संचालकों ने भी समर्थन दिया था। इस कारण दोपहर तक लोगों को पंपों पर पेट्रोल नहीं मिला। इससे वाहन चालक खासे परेशान रहे। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के अभिभावकों को हुई। बाजार बंद होने से अभिभावक स्कूली पुस्तकें नहीं खरीद पाये। हालांकि देर शाम को डिस्पेंसरी रोड पर किताबों की कुछ दुकानें खुली रहीं।

दोपहर तक बंद रहे बाजार

गौरतलब है कि सोना एवं चांदी खरीद पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और पेन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन देश भर में चल रहा है। उत्तराखंड के अन्य हिस्सों से भी बंद की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस समेत कई व्यापारी संगठनों के सर्राफा आंदोलन को समर्थन मिलने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। हल्द्वानी में ग्रीन सिटी सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन के आह्वान पर हल्द्वानी में सर्राफा व्यवसायियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। विधायक डा. इंदिरा हृदयेश भी सर्राफा व्यवसायियों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंची। सोमवार को रामनगर भी बंद रहा। इसी तरह से हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंह नगर में भी बाजार सुबह बंद रहे, हालांकि छोटे बाजार और गलियों में दुकानें पूर्व की तरह खुली रहीं।

आप ने छोड़ा ज्वैलर्स का साथ

आम आदमी पार्टी ने बड़े जोर-शोर से ज्वैलर्स के अंादोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। ज्वैलर्स के जेल भरो आंदोलन को लेकर भी आप कार्यकर्ता पहुंच गये थे। कुछ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी लेकिन बड़े पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता अचानक इस आंदोलन से दूर हो गये। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से आए एक फोन ने आप कार्यकर्ताओं को ज्वैलर्स का साथ देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर पार्टी में भारी रोष है। कार्यकर्ताओें के अनुसार जब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ज्वैलर्स का साथ दे रहे हैं तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है? बताया जाता है कि दून ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आप के प्रदेश अध्यक्ष अनूप नौटियाल को बुलाने के लिए लगातार काॅल करते रहे कि पांच मिनट के लिए सही, वो यहां आ जाएं, लेकिन अनूप नौटियाल चुप्पी साध गये और वहां नहीं पहुंचे।

Continue Reading

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending