Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित

Published

on

Loading

नई दिल्ली| हॉकी इंडिया (एचआई) ने छह से 14 दिसंबर के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस टूर्नामेंट में विश्व की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं। एचआई के चयनकर्ता हरबिंदर सिंह, आर. पी. सिंह, अर्जुन हलप्पा, हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोलांट ओल्टमांस, कोच जुड फेलिक्स और तकनीक सलाहकार मैथ्यू आइल्स ने 18 नवंबर को नई दिल्ली के एमडीसी राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए चयन परीक्षण के आधार पर 18 सदस्यीय टीम का चयन किया।

इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व 200 मैचों का अनुभव करने वाले सरदार सिंह करेंगे वहीं पी.आर श्रीजेश (115) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोलांट ओल्टमांस ने इस मौके पह कहा, “एशियाई खेलों और फिर आस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। हमें विश्वास के कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच जर्मनी के खिलाफ छह दिसंबर को खेलेगा। इसके बाद टीम सात दिसंबर को अर्जेटीना और फिर नौ दिसंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश (उपकप्तान, 115 मैच), हरजोत सिंह (6 मैच)।

डिफेंडर : रुपिंदर पाल सिंह (101 मैच), वी. आर. रघुनाथ (176 मैच), बिरेंद्र लाकड़ा (87 मैच), कोथाजीत सिंह (87 मैच), गुरबाज सिंह (180 मैच), गुरजिंदर सिंह (19 मैच)।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (112 मैच), सरदार सिंह (कप्तान, 200 मैच), धर्मवीर सिंह (90 मैच), दानिश मुजत्बा (127 मैच), एस.के उथप्पा (58 मैच)

फॉरवर्ड : रमनदीप सिंह (26 मैच), एसवी सुनील (153 मैच), आकाशदीप सिंह (56 मैच), निकिन थिमैय्या (27 मैच), ललित उपाध्याय (9 मैच)

खेल-कूद

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

लखनऊ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रु का जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अपने ओवर तय समय में पूरे नहीं किए, जिसके चलते हार्दिक पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो। एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।

Continue Reading

Trending