Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हार्ट ऑफ एशिया: सरताज अजीज से मिले पीएम मोदी, नहीं हुई कोई बातचीत

Published

on

Loading

Heart of asiaनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए, लेकिन अलग से कोई बातचीत नहीं हुई। अमृतसर में रविवार को हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी संयुक्त तौर पर संबोधित करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज शनिवार की शाम अपने तय कार्यक्रम से पहले ही अमृतसर पहुंचे। अजीज का यहां हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने स्वागत किया। बाद में डिनर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और सरताज अजीज ने हाथ मिलाए।

बाद में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक सरताज अजीज ने बीमार चल रहीं भारती की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता और जल्द स्वस्थ होने का शुभकामना संदेश भेजा। एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति के असली प्रमुख ने सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा है और पूरी तरह व जल्द स्वस्थ होने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामना व्यक्त की है।

वहीं रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी व अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी मंत्री-स्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सरताज अजीज भी हिस्सा लेंगे। संभावना है कि इस दौरान भारत सीमा पार आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरेगा, जिसमें अफगानिस्तान भी साथ दे सकता है। वैसे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पहले ही साफ कर दिया था कि सम्मेलन से अलग पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।

नेशनल

प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित, सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद देश से फरार

Published

on

Loading

बेंगलुरु। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़कर फरार हो गए हैं। सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद विरोधी लगातार उनपर सवाल उठा रहे हैं। अब इस मामले में भारी हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। जेडीएस की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया है।

कर्नाटक सरकार ने गठित की एसआईटी

कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया।

Continue Reading

Trending