Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हमारा सिनेमा दुनिया के सिनेमा से कम नहीं: नवाजुद्दीन

Published

on

Loading

नई दिल्ली | अपने दमदार अभिनय के साथ रियल ऐक्‍टर कहे जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि भारतीय फिल्मों की गुणवत्ता विश्व स्तर की सिनेमा जितनी ही है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’, ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन ने  बताया है कि हमारा सिनेमा दुनिया के किसी भी सिनेमा से कम नहीं है। हम अच्छी फिल्में बनाते हैं। इसकी दुनियाभर में विशेष रूप से फिल्मोत्सवों में सराहना हो रही है। किसी कलाकार के लिए अपने अभिनय कौशल को साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों में काम करना जरूरी नहीं है।

उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि मुझे हॉलीवुड फिल्मों में जाने की जरूरत है। अगर मुझे हॉलीवुड फिल्मों का अवसर मिला तो मैं इस पर विचार करूंगा, लेकिन इसके लिए ‘करूं या मरूं’ की स्थिति नहीं है। हॉलीवुड फिल्म ‘लायन’ में नजर आने वाले हैं।

नवाजुद्दीन चाहते हैं कि वह बस एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा मैं कभी नहीं सोचता कि लोग मुझसे प्रेरित हों। मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि जो मैं चाहता था वो मुझे मिला। लोग मेरे काम से प्रेरित हो रहे हैं। इसलिए मुझे हर फिल्म के साथ अपने अभिनय का स्तर ऊंचा उठाना चाहिए। मैं ईमानदारी और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करता हूं। यही दो चीजें हैं|जिस पर मेरा नियंत्रण है बाकी तो दर्शकों पर निर्भर करता है।

 

मनोरंजन

आ गई ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट, सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी आएंगे नजर

Published

on

Loading

मुंबई। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। आज भी टीवी पर इसको काफी पसंद किया जाता है। फिल्म में सनी देओल द्वारा कुलदीप सिंह चांदपुरी का निभाया गया किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। पिछले साल अगस्त में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बनने वाला है। अब इस खबर पर मुहर लग गई है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इस फिल्म को साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने का प्लान हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, “बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को रिलीज करने का टारगेट है। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज पर बेस्ड फिल्म होने की वजह कर मेकर्स को ऐसा लगता है कि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए इससे बेहतर डेट नहीं हो सकती है।”

फिल्म में सनी देओल अपने उसी पुराने मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे और उनके साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे।

Continue Reading

Trending