Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

श्रीश्री रविशंकर को ISIS ने जान से मारने की धमकी दी

Published

on

sri_sri_ravi_shankar

Loading

बंगलुरु। ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को मलेशिया यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने शनिवार को जान से मारने की धमकी दी। ऑर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) फाउंडेशन ने यह जानकारी दी। बंगलुरु स्थित एओएल ने धमकी भरे पत्र के साथ एक वक्तव्य जारी कर कहा, “तीन व्यक्तियों के पते पर तीन अलग-अलग धमकी भरी चिट्ठियां मिली हैं। जिन लोगों के नाम चिट्ठी भेजी गई है उनमें बंगलुरु एओएल के निदेशक, मलेशिया के एक शिक्षक और एक होटर के महाप्रबंधक शामिल हैं।” गौरतलब है कि रविशंकर इसी होटल में रुका करते हैं।

अंग्रेजी और अरबी भाषाओं में लिखी चिट्ठियों में एक में कहा गया है, “चेतावनी दी जाती है कि यदि भारतीय गुरु रविशंकर ने मलेशिया की धरती पर या किसी भी इस्लामिक देश में पांव रखा तो उनके साथ यह होगा। हम उन सभी केंद्रों को नष्ट कर देंगे जहां उनकी गतिविधियां होती हैं और उनकी वजह से हजारों लोगों की जानें जाएंगी।” चिट्ठी में रविशंकर पर ईरान और इराक के बीच इस्लामिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है।

मलेशिया के सेलांगोर स्थित एओएल केंद्र को कुरियर के जरिए भेजी गई चिट्ठी में में आगे कहा गया है, “एक दुष्ट जो खुद को गैर धार्मिक कहता है और उसके बावजूद ईरान और इराक में मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन कर उन्हें हिंदू बना रहा है। यह मजाक नहीं है। हम इस बारे में बेहद गंभीर हैं।” पहली चिट्ठी पेनांग स्थित होटल जेन के महाप्रबंधक गाविन वेटहेड को भेजी गई है, वहीं दूसरी चिट्ठी एओएल की निदेशक एवं मानवीय मूल्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईएएचए) की अंबिका मेनन को लिखी गई है। तीसरी चिट्ठी सेलांगोर स्थित एओएल के वरिष्ठ शिक्षक ए मेई को लिखी गई है।

एओएल एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हमने इसके बारे में भारतीय दूतावास, स्थानीय प्रशासन एवं मलेशिया की पुलिस को सूचित कर दिया है। एओएल ने हालांकि धमकी भरी चिट्ठियों से बिना घबराए शनिवार की सुबह पेनांग में योग कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

नेशनल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, कहा- 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं। 82 की उम्र में कौन चुनाव लड़ेगा। इसलिए नए लोगों को मौक़ा देना चाहिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग हो रही है। इन्हीं में एक सीट राजगढ़ भी है जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है।

Continue Reading

Trending