Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

श्रीलंका के खिलाफ क्लार्क-स्मिथ का अर्धशतक

Published

on

Michael-Clarke, steven-smith

Loading

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को श्रीलंका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्टेलिया पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वार्नर पारी के पांचवें ओवर में केवल नौ रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज फिंच ने 24 रन बनाए और वह पारी के 9वें ओवर में प्रसन्ना की गेंद पर आउट हुए। बाद में कप्तान माइकल क्लार्क और स्टीवन स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को संभाल लिया। दोनों ने अर्धशतक बनाया। अंतिम समाचार मिलने तक क्लार्क 62 और स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। ऑस्ट्रलिया ने 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे।

दोनों टीमों का यह पांचवां मैच है। श्रीलंका के फिलहाल चार मैचों से छह जबकि आस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों से पांच अंक हैं। दोनों ही टीमें अकतालिका में न्यूजीलैंड (8 अंक) से नीचे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। श्रीलंका 1996 के फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को विश्व कप में कभी नहीं हरा सका है। श्रीलंकाई टीम के लिए हालांकि सिडनी का अनुभव पूर्व में अच्छा साबित हुआ है और उसे यहां खेले अंतिम आठ एकदिवसीय मुकाबलों में छह में जीत मिली है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, जेवियर डोहार्टी।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, माहेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, सचित्रा सेनानायके, थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending