Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

शेन वार्न ने कराया कंगारू बल्लेबाजों को अभ्यास

Published

on

SHANE WARNE

Loading

सिडनी। भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने बुधवार को कंगारू बल्लेबाजों स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की नसीहतें दीं और स्पिन गेंदबाजी कर उन्हें अभ्यास भी कराया।

दुनिया के सर्वकालिक महान स्पिन गेंदबाजों में शामिल वार्न ने नेट्स में आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को गेंद डाली। ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी। यह हालांकि अभी भी साफ नहीं है। भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाज हैं जिसका फायदा मौजूदा विश्व चैम्पियन टीम को मिल सकता है। साथ ही सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे गेंदबाज भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दूसरी ओर, अगर एससीजी की पिच सपाट होती है तो स्पिनर जेवियर डोहार्टी को आस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिल सकता है। वार्न यहां की पिच पर पूर्व में काफी सफल रह चुके हैं। यहां खेले 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 64 विकेट हासिल किए और 26 एकदिवसीय मैचों में भी 43 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। साथ ही वार्न ने इसी मैदान से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी की थी।

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूएस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के मोनांक पटेल करेंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

Continue Reading

Trending