Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

शिक्षक ने कर दी छात्र की ऐसी पिटाई, फट गया कान का पर्दा

Published

on

Loading

इलाहबाद। शनिवार की सुबह इलाहाबाद के कजियानी राजापुर कस्बा से एक ऐसी खबर सुनने को मिली जिसने सभी का दिल दहला दिया। दरअसल यहाँ के एक स्कूल एमबी बॉयज पब्लिक में शिक्षक की भयंकर पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया है।

कक्षा छह के छात्र अभय को अक्सर कान में दर्द उठता था और कुछ सुनाई नहीं देता था इसके बाद जब परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए तो शिक्षक की इस बेरहमी करतूत का पता चला।

शिकायत करने पर पिता को स्कूल प्रबंधन की ओर से धमकी मिली तो उन्होंने सोरांव थाने के साथ ही एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है।

parent alleged that student lose hearing capacity after beating up badly by teacher

अभय धामापुर बलकरनपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव का बेटा है आरोप है कि 10 अक्तूबर को एक शिक्षक ने उसे कई थप्पड़ मार दिए जिसके बाद अभय के दाहिने कान में काफ़ी चोट आ गई। उसे कान से सुनाई देना बंद हो गया।

अभय ने घर लौटकर परिजनों को बताया लेकिन मामूली बात समझकर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन बाद अभय के कान में दर्द होने लगा। मवाद भी दिखा तो परिजन उसे सीएचसी सोरांव ले गए। डॉक्टर ने कान में गहरी चोट और पर्दा फटने की आशंका जाहिर कर छात्र को शहर में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

ये जानकर अभय के पिता सन्न रह गए। वे शिक्षक की शिकायत करने स्कूल गए तो उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर उन्होने कोई शोर-हल्ला किया तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से परेशान होकर पिता विजय बहादुर ने सोरांव थाने में तहरीर दी तथा एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।

 

 

 

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending