Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पत्रकार अक्षय को अंतिम विदाई देने पहुंचे राहुल और केजरीवाल

Published

on

नई दिल्ली,व्यापमं घोटाले,कवरेज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जान गंवाने,पत्रकार अक्षय सिंह,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल

Loading

नई दिल्ली | व्यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जान गंवाने वाले पत्रकार अक्षय सिंह का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे। अक्षय की शनिवार को मध्य प्रदेश में मौत हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को रविवार को झाबुआ से दिल्ली लाया गया। वह मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के संबंध में हाल ही में हुई मौतों की कवरेज करने के लिए मध्यप्रदेश गए थे।

पत्रकार अक्षय के अंतिम संस्कार में उनके परिजन और रिश्तेदार भी शामिल हुए। दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता अजय माकन और दिल्ली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी निगमबोध घाट पहुंचे। केजरीवाल और राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की।

अक्षय सिंह शनिवार को घोटाले की आरोपी नम्रता डमोर के परिवार से बातचीत करने के लिए झाबुआ के मेघनगर में थे। नम्रता भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थीं। झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने आईएएनएस से कहा था कि अक्षय सिंह और उनके दो सहयोगियों ने एक घंटे तक नम्रता के परिवार का साक्षात्कार लिया, इसके बाद वह अचानक बीमार पड़ गया। अक्षय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेशनल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में केजरीवाल के पीए विभव कुमार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी हिरासत में लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। उधर शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था।

Continue Reading

Trending