Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप में कई बार चमके भारतीय गेंदबाज

Published

on

indian-bowling-in world-cup

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ इतिहास रच दिया। भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए यूएई की पारी 102 रनों पर समेट दी, जो विश्व कप में भारत के खिलाफ किसी टीम का न्यूनतम स्कोर है। आइए नजर डालते हैं भारतीय गेंदबाजों द्वारा विश्व कप में खेली गई ऐसी पांच नायाब पारियों पर :

1. यूएई (102 रन) : आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप चरण के तहत वाका स्टेडियम में हुए विश्व कप के 21वें मैच में भारत ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (25/4) की अगुवाई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई का पारी 102 रनों पर समेट दी। अश्विन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की तथा उमेश यादव और रवींद्र जडेजा का भी उन्हें भरपूर साथ मिला। यादव और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। भारत यह मैच नौ विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

2. श्रीलंका (109 रन) : दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में 2003 में हुए आईसीसी विश्व कप के सुपर सिक्स के चौथे मैच में श्रीलंका की पारी भारत से मिले 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 109 रनों पर धराशायी हो गई थी। भारत की लिए इस मैच में दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा ने चार-चार विकेट चटकाए थे। भारत यह मैच 183 रनों के विशाल अंतर से जीतने में कामयाब रहा था। तीनों भारतीय तेज गेंदबाजों जहीर खान, जवगल और नेहरा ने इतनी शानदार गेंदबाजी की थी कि उनके सिवा किसी और से गेंदबाजी नहीं करवाई गई।

3. ईस्ट अफ्रीका (120 रन) : इंग्लैंड की मेजबानी में 1975 में हुए पहले विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में मदन लाल की अगुवाई में भारतीय टीम ने ईस्ट अफ्रीका को 55.3 ओवरों में 120 रनों पर समेट दिया था। गौरतलब है कि तब मैच 60-60 ओवर के हुआ करते थे। मदन लाल ने इस मैच में 9.3 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे तथा सैयद आबिद अली और बिशन सिंह बेदी का भी उन्हें भरपूर साथ मिला था। आबिद अली ने 12 ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट, जबकि बेदी ने 12 ओवरों में छह रन देकर एक विकेट चटकाया था। भारत यह मैच 10 विकेट से जीत गया था।

4. आस्ट्रेलिया (129 रन) : आईसीसी विश्व कप-1983 में एक बार फिर मदन लाल ने धारदार प्रदर्शन करते हुए रोजर बिन्नी के साथ ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया के साथ दूसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया की पारी 129 रनों पर समेट दी थी। मदन लाल और रोजर बिन्नी ने इस मैच में चार-चार विकेट चटकाए थे, और भारत से मिले 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 118 रनों के अंतर से यह मैच हार गई थी। बाद में भारतीय टीम विश्व कप चैम्पियन बनकर उभरी।

5. नामीबिया (130 रन) : आईसीसी विश्व कप-2003 के ही ग्रुप-चरण के अपने चौथे मैच में 23 फरवरी, 2003 को पीटरमारिट्जबर्ग के सिटी ओवल मैदान पर हुए इस मैच में युवराज सिंह (6/4) ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नामीबिया की पारी 130 रनों पर समेट दी थी। सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की शतकीय पारियों के बल पर 311 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 181 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। युवराज ने इस मैच में मात्र 4.3 ओवर गेंदबाजी की और छह रन देकर चार विकेट चटकाए। युवराज के अलावा जहीर खान, हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया ने दो-दो विकेट हासिल किए थे।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending